BCCI की 89वीं AGM यानी सालाना जनरल मीटिंग से एक दिन पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरवगांगुली, सेक्रेटरी जय शाह समेत कई सदस्य एक फ्रेंडली मैच खेलते नज़र आए. ये मैचदुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर खेला गया. अहमदाबाद के जिस मोटेरा स्टेडियमको भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के सबसे ज़्यादा मैच मिले हैं. उसकी तैयारियों को परखने केलिए सौरव गांगुली और जय शाह ने अपनी-अपनी टीम बनाकर एक फ्रेंडली मैच खेला. इसमुकाबले में जय शाह की टीम सेक्रेटरी इलेवन ने दादा सौरव गांगुली की टीम प्रेसिडेंटइलेवन को 28 रनों से हरा दिया. देखिए वीडियो.