सौरव गांगुली. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के मौजूदा चीफ. दादा के नाम से मशहूर गांगुली जब BCCI चीफ बने थे, हमने एक स्टोरी की थी. उस स्टोरी में हमने आपको बताया था कि BCCI चीफ बनने से पहले गांगुली के पैर कहां-कहां फंसे थे. गांगुली ने अपना कार्यभार संभालने के बाद हुए रांची टेस्ट में जाने से इनकार कर दिया था. देखिए वीडियो.