बीसीसीआई ने बुधवार, 2 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ODI से पहले इंडियाके हेड कोच गौतम गंभीर और सिलेक्शन कमिटी के चीफ अजीत अगरकर के साथ एक मीटिंग बुलाईहै. जिसमें कुछ जरूरी मामलों पर तुरंत बात की जा सके. यह मीटिंग क्यों बुलाई गई?क्या यह विराट- रोहित से जुड़ा हुआ है? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.