गौतम गंभीर का भारत की टेस्ट टीम के कोच के तौर पर भविष्य अधर में लटका हुआ है.क्योंकि, साउथ अफ्रीका से घर पर मिली हार के बाद BCCI ने कथित तौर पर VVS लक्ष्मणसे संपर्क किया है. खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में गंभीर का रिकॉर्ड चिंताजनक रहाहै. क्योंकि, उनके कार्यकाल में भारत को SENA देशों के खिलाफ 10 हार मिली हैं.ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.