बैज़बॉल वाले अंग्रेज़ राजकोट टेस्ट की पहली पारी में बिथर गए. बेन डकेट बेचारेडेढ़ शतक अकेले बना गए, फिर भी ये लोग सवा तीन सौ भी नहीं पहुंच पाए. और इस बात सेपूरे इंग्लिस्तान में गुस्सा है. दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर पत्रकार तक, सब अपनीटीम को हौंक रहे हैं. पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुएकहा- 'कल मैंने कहा था कि 800 भी बना सकते हैं और ये बात बहुत सही नहीं लग रही. मैं481 रन पीछे हूं. ये मौका गंवाना है. इंग्लैंड ने बल्ले से सही प्रदर्शन नहीं किया.कुक ने और क्या-क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो-