पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर #BanAnoopMandal के नाम से एक हैशटैग चल रहा है. अनूपमंडल को लेकर जैन समाज में खासी नाराजगी है. अनूप मंडल को बैन करने की मांग चल रहीहै. लेकिन आखिर ये अनूप मंडल है क्या? कोई संस्था है या एक व्यक्ति? इस पर क्योंइतना विवाद खड़ा हुआ है? इन सारे सवालों का जवाब देखिए इस वीडियो में.