दी लल्लनटॉप आपके लिए लेकर आया है एक नया शो 'बैठकी'. इस नए नवेले शो 'बैठकी' मेंपारी का आगाज कर रहे हैं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन. सौरभ द्विवेदी के साथ एक घंटे 17मिनट के इस इंटरव्यू में शिखर धवन ने खुलकर बात की. क्रिकेटिंग करियर से लेकर निजीजीवन तक हमने शिखर धवन के जीवन के हर पहलू को छुआ है. शिखर धवन ने महेंद्र सिंहधोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की. इस इंटरव्यूमें हमें पता चलेगा कि मस्तीखोर शिखर धवन का शांत स्वभाव के राहुल द्रविड़ के साथकैसा रिश्ता है और 2023 विश्वकप से शिखर को कैसी उम्मीदें हैं? क्रिकेट के अलावाघोड़े, टैटू, पेंटिंग और शायरी पर भी शिखर धवन ने अपनी राय रखी है. तो चलिए शामिलहोते हैं शिखर धवन और सौरभ द्विवेदी की इस 'बैठकी' में.