पहली बार वर्ल्ड नंबर वन बनने के बाद पाकिस्तानी टीम ने कुल 51 टेस्ट खेले हैं.इनमें से उन्हें 18 में जीत मिली. लेकिन अगर इन जीतों में से ज़िम्बाब्वे,बांग्लादेश और आयरलैंड जैसी ‘दिग्गज’ टीम्स निकाल दें. तो पाकिस्तान 44 में सेसिर्फ 12 मैच जीत पाया है. ऐसा भी नहीं है कि ये टीम जीत नहीं पा रही तो मैच ड्रॉकरा ले रही है. पाकिस्तानी टीम को 2016 से अब तक 26 मैच में हार मिली है. और इनकाहार-जीत का रेशियो सिर्फ वेस्ट इंडीज़ से बेहतर है. और ये वेस्ट इंडीज़ कैसी टीमहै, आप जानते ही हैं. यानी टेस्ट खेलने वाले टॉप के देशों में पाकिस्तान नीचे सेसेकेंड है. हार-जीत के रेशियो पर ही अटके हैं तो जान लीजिए कि इसका फॉर्मूला हैजीते हुए मौकों में हारे हुए मौकों से भाग देना. यानी पाकिस्तान के केस में 12 को26 से भाग दिया जाएगा. बोले तो 12 को 26 से डिवाइड करेंगे. देखिए वीडियो.