सोशल लिस्ट में आज बात BJP सांसद गणेश सिंह की. सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के मौकेपर सेमरिया चौक में आयोजित रैली के दौरान सतना सांसद गणेश सिंह डॉ. भीमराव अंबेडकरकी मूर्ति पर माला चढ़ाने हाइड्रोलिक गाड़ी पर चढ़े थे. लेकिन नीचे उतरते वक़्तक्रेन अचानक रुक गई और सांसद हवा में अटक गए. क्रेन जैसे ही नीचे आई, उन्होंनेगुस्से में वहीं मौजूद अटेंडेंट को थप्पड़ मार दिया. पूरे मामले पर दिनभर राजनीतिहोती रही.