कुछ लोगों की जीत चर्चित होती है तो कुछ का जश्न. लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नेइन दोनों चीजों को चर्चित कर दिया है. संडे, 14 नवंबर की रात ऑस्ट्रेलिया ने दुबईके मैदान पर इतिहास रचा. अपना पहला T20 विश्वकप खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनलमें न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराया. जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे. जिन्होंने 50गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा डेविड वॉर्नर और जोश हेज़लवुड काभी अहम योगदान रहा. वॉर्नर ने 53 रन बनाए. जबकि हेज़लवुड ने तीन विकेट झटके. देखिएवीडियो.