एशिया कप राइजिंंग स्टार्स के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए के विरुद्ध इंडिया ए कीशर्मनाक हार हुई. आईपीएल के हीरो और टीम के कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) औरआशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) सुपर ओवर की शुरुआती दो गेंद पर आउट हो गए. नतीजाबांग्लादेश को सिर्फ एक रन का टारगेट मिला. सुपर ओवर में चेज करते हुए बांग्लादेशने भी पहली बॉल पर विकेट गंवा दिया. लेकिन, सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने अगली बॉलपर वाइड फेंककर बांग्लादेश को मैच जितवा दिया. मैच का पूरा हाल जानने के लिए देखेंवीडियो.