बिग बॉस 12वें सीज़न में पद्मश्री से सम्मानित भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी 37साल छोटी गर्लफ्रेंड/शिष्या के साथ एंट्री ली है. बिग बॉस के घर में ऑन एयरजोड़ियां बनने का इतिहास पुराना है, मगर एक बेमेल सी दिखनेवाली जोड़ी का भविष्यवाकई हमारे समाज में उत्सुकता बढ़ाता है. दिलचस्पी जसलीन मथारू को लेकर कम है,दशकों से भजन गाते अनूप जलोटा को लेकर ज़्यादा है. भगवान के भजन में लीन रहने वाले,पांव छूने लायक सेलिब्रिटी स्टेटस को सालों साल इंजॉय करने वाले, देखने में बड़े हीशांत और सभ्य चेहरे वाले अनूप जलोटा ने जो हंगामाखेज़ ऐलान किया है, वो प्रगतिशीलतबके में सराहा भले जाए, मगर औसत भारतीय इसकी आलोचना या मौज ही लेता दिखाई दिया.