फुटबॉल एक ऐसा खेल जिसकी लोकप्रियता दुनिया में सबसे ज्यादा है. एक ऐसा खेल जिसमेंएक क्षण में मैच का पासा पलट जाता है. इस खेल में अपनी टीम को जिताने के लिएखिलाड़ी अपनी जी-जान तक लगा देते हैं. वो हर संभव प्रयास करते हैं कि उनकी टीम कोमैच में सफलता मिले.लेकिन जब किसी देश में इस खेल को चलाने वाली संस्था ही टीम काभाग्य चमकाने के लिए अपने फुटबॉलर्स पर भरोसा नहीं कर ज्योतिष नियुक्त कर दे, तोइससे हैरान होना लाज़िमी है. सबसे शर्म की बात ये है कि ये वाकया हमारी ही फुटबॉलटीम के साथ हुआ है. देखें वीडियो.