कोरोना वायरस से बचाव में सरकार और लोगों की मदद करने के लिए अब आगे आए हैंएक्टर-फिल्ममेकर राघव लॉरेंस. वही राघव, जो अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’डायरेक्ट कर रहे हैं. राघव ने आज सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपनी अडवांस सैलरीयानी 3 करोड़ रुपए डोनेट करेंगे.