लगभग 150 सालों का क्रिकेट इतिहास. 2390 से ज़्यादा टेस्ट मैच. लेकिन टाई कितने हुएसिर्फ दो. उन दो में से एक आया भारत के खाते में. जबकि दोनों टेस्ट मैचों की दूसरीटीम रही ऑस्ट्रेलिया.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार मैच की टेस्टसीरीज़ शुरू होने वाली है. उससे पहले आज हम आपको एक ऐसे मैच का किस्सा बताएंगेजिसमें बल्लेबाज़ को आउट देने के बाद एक अंपायर को अपना क्रिकेट करियर भी गंवानापड़ गया था. देखिए वीडियो.