The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Yashasvi Jaiswal hits ton Sarfaraz Khan scores half century in SMAT to lead Mumbai to victory against Haryana

यशस्वी ने गिल-गंभीर की सिरदर्दी बढ़ाई, सरफराज ने भी नीलामी से पहले खेली ताबड़तोड़ पारी

मुंबई के लिए ओपन करते हुए Yashasvi Jaiswal ने SMAT 2025 के सुपर लीग चरण में सेंचुरी लगा दी है. वहीं, Sarfaraz Khan ने भी ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी लगाई है. इसके दम पर मुंबई ने 235 रनों के टारगेट को 15 गेंद रहते हासिल कर लिया.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal, Sarfaraz Khan, Shubman Gill
यशस्वी ने SMAT 2025 में 101 रनों की और सरफराज खान ने 64 रनों की पारी खेली. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
14 दिसंबर 2025 (Published: 06:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में जगह नहीं मिली है. वो लंबे समय से टीम इंडिया की T20I टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, डोमेस्टिक क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने फिर अपना जलवा बिखेरा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में मुंबई के लिए ओपन करते हुए यशस्वी ने शानदार शतक जड़ दिया. इसके दम पर 14 दिसंबर को मुंबई ने हरियाणा के ख‍िलाफ सुपर लीग के मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल कर ली.

यशस्वी का ये शतक ऐसे मौके पर आया है, जब टीम इंडिया के नियमित ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) लंबे समय से इस फॉर्मेट में संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं. अब यशस्वी की इस पारी से जितना दबाव शुभमन पर बढ़ा होगा, उतना ही कोच गंभीर पर भी बढ़ा होगा. शुभमन एश‍िया कप 2025 से टीम में संजू की जगह बतौर ओपनर जुड़े हैं. लेकिन, तब से अब तक 14 पारियों में उनके बल्ले से एक भी पचासा तक नहीं आया है.  

यशस्वी को मिला सरफराज का साथ

वहीं, पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 48 गेंदों में सेंचुरी ठोंक दी. यशस्वी ने 50 बॉल्स की पारी में 101 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके के अलावा एक छक्का भी लगाया. यह उनके T20 करियर का चौथा शतक है. मुंबई के लिए सरफराज खान ने भी तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 25 गेंदों पर 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए. यशस्वी और सरफराज की शानदार बैटिंग की बदौलत मुंबई ने 235 रनों का टारगेट 2.3 ओवर रहते 4 विकेट से जीत लिया.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का ये दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इससे पहले,  12 दिसंबर को इसी मैदान पर झारखंड ने पंजाब के खिलाफ 236 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. यशस्वी जायसवाल शुरू से ही हरियाणा के पेसर्स पर हावी नजर आ रहे थे. उन्होंने अंशुल कंबोज के खिलाफ 13 बॉल्स पर 34 रन बनाए, जबकि सुमित कुमार की 13 बॉल्स में यशस्वी ने 25 रन बटोरे. यशस्वी 18वें ओवर में आउट हुए. हालांकि, तब तक मुंबई जीत से सिर्फ 7 रन दूर थी. मुंबई ने 15 गेंद रहते 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.

इससे पहले, हरियाणा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में तीन विकेट पर 234 रन बनाए थे. कप्तान अंकित कुमार ने 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 42 बॉल्स पर 89 रनों की पारी खेली थी. वहीं, निशांत सिंधु ने भी 38 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए थे. निशांत ने अपनी इनिंग्स में चार चौके और तीन छक्के लगाए.

यशस्वी को नहीं मिले हैं बहुत मौके

वहीं, यशस्वी की बात करें तो, वॉइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. यशस्वी ने अब तक भारत के लिए 23 T20I मैच खेलकर 36.15 के औसत से 723 रन बनाए हैं. T20I में यशस्वी ने एक शतक और अर्धशतक जड़ा है. वहीं, ODI में 4 मैचों में उन्होंने 57 के औसत से 171 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी भी लगाई है. उनकी ये सेंचुरी साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ ही अंतिम ODI मैच में आई थी.  
 

वीडियो: गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अपना प्लान बदल देंगे?

Advertisement

Advertisement

()