The Lallantop
Advertisement

WTC Final में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स, वजह दिल जीत लेगी

ओवल में खेला जा रहा है WTC Final

Advertisement
Players and Umpires seen wearing Black Arm Band during WTC Final 2023 Day 1
WTC Final, हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स और अंपायर्स (BCCI)
7 जून 2023 (Updated: 7 जून 2023, 17:16 IST)
Updated: 7 जून 2023 17:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final 2023 शुरू हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. इस मैच में भारत ने रविचंद्रन अश्विन पर शार्दुल ठाकुर को वरीयता दी है.

जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल जॉश हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग XI में शामिल किया है. मैच शुरू होने से पहले, जब दोनों टीम्स राष्ट्रगान के लिए खड़ी हुईं तब देखा गया कि प्लेयर्स के हाथ में काली पट्टी है. यह पट्टियां शुक्रवार को बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से पीड़ितों के लिए बांधी गई हैं. इस हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जबकि हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

# WTC Final

शुक्रवार शाम सात बजे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. और फिर इसके कुछ डब्बे यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से जा भिड़े थे. यह बीते तीन दशक में भारत में हुई सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है. BCCI ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा,

'ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन इंडियन क्रिकेट टीम ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए एक मिनट का मौन रखेगी. टीम इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक जाहिर करती है. हमारी संवेदनाएं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार और साथियों के साथ हैं. इस दुर्घटना से प्रभावित लोगों के लिए टीम इंडिया हाथ में काली पट्टी बांधेगी.'

बात मैच की करें तो सिराज ने भारत को जल्दी ही पहला विकेट दिलाया. उस्मान ख़्वाजा चौथे ओवर की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. इससे पहले सिराज और शमी ने अपने पहले ओवर्स मेडेन डाले थे. इस मैच में भारत ने इकलौते स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा को मौका दिया है.

टीम ने वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट बोलर रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में नहीं उतारा है. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC Final खेल रही है. इससे पहले टीम ने 2021 का फाइनल भी खेला था. जहां उन्हें न्यूज़ीलैंड से मात मिली थी.

भारत इस बात का फाइनल जीतने के लिए आशान्वित है. टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी में बहुत सारे रन्स बनाए हैं. पुजारा ने मैच से पहले कहा था,

‘हमने बहुत अच्छे से तैयारी की है तो उम्मीद करते हैं कि इस बार हम लाइन क्रॉस कर पाएंगे. कई लड़कों ने यहां पर अच्छा क्रिकेट खेला है और कुछ ने काउंटी क्रिकेट भी खेला है. और आपको उस अनुभव की जरुरत पड़ती है. हम एक दूसरे की ताकत जानते हैं और हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खूब सारा क्रिकेट खेला है, तो हमको पता है कि विरोधी टीम से क्या उम्मीदें करनी हैं.’

वहीं मैच से पहले साउथ अफ्रीकी लेजेंड एबी डी विलियर्स ने भी कहा था कि उनके मुताबिक भारतीय टीम ही WTC Final जीतेगी. जबकि हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि जो भी होना है इन्हीं पांच दिनों में होगा. इससे पहले और बाद में होने वाली बातों का कोई अर्थ नहीं है.

वीडियो: IndvsAus WTC फाइनल 2023 से पहले रोहित शर्मा को लगी चोट कितनी गंभीर है?

thumbnail

Advertisement

Advertisement