The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • WTC CYCLE Team india slipped to number 5 below pakistan after guwahati test defeat

टीम इंडिया पाकिस्तान से भी पिछड़ी! साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार ने बंटाधार कर दिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति इतनी खराब है कि वह पिछले साइकिल में आखिरी स्थान पर रहे पाकिस्तान से भी निचले स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement
WTC POINTS TABLE, CRICKET NEWS,IND VS SA
भारतीय टीम पिछली बार भी WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
26 नवंबर 2025 (Updated: 26 नवंबर 2025, 06:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका (South Africa) को भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से जीत मिली. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली.  टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने बतौर कप्तान कभी कोई टेस्ट नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड इस सीरीज में भी कायम रखा. यह हार भारत के इतिहास की सबसे बड़ी और शर्मनाक हार है. इस हार ने भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है. 

भारत की हालत खस्ता

ताजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भारत अब पांचवें स्थान पर खिसक गया है. भारत ने इस साइकिल में 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 9 मैचों में भारत ने चार मैच जीते हैं, चार में उसे हार मिली है, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत के 52 अंक हैं वहीं उनका जीत प्रतिशत 48.15 का है. भारत की स्थिति इतनी खराब है कि वह पिछले साइकिल में आखिरी स्थान पर रहे पाकिस्तान से भी निचले स्थान पर ख‍िसक गया है. दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पाकिस्तान की टीम फिलहाल चौथे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें- भारत की घर पर रनों के अंंतर से सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद दोहराया इतिहास 

पिछला फाइनल खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अब भी टॉप 2 में हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक चार मैच खेले हैं, चारों में जीत हासिल की है. वह पहले स्थान पर है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
क्रमटीममैचजीतहार ड्रॉपॉइंट्सजीत प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया440048100
2साउथ अफ्रीका43103675
3श्रीलंका21011666.67
4पाकिस्तान21101250
5भारत94415248.15
6इंग्लैंड62312636.11
7बांग्लादेश2011416.67
8वेस्टइंडीज505000
 न्यूजीलैंड------
भारत की सबसे शर्मनाक हार

भारत के लिए यह हार बहुत शर्मनाक है. यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा मौका है जब किसी टीम ने भारत का उसकी धरती पर सूपड़ा साफ किया. इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने 2000 में 2-0 से जबकि पिछले साल न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज जीती थी. पिछले 66 वर्षों में यह पहला अवसर है जब भारतीय टीम सात महीनों के अंतराल में पांच टेस्ट हार गई.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement

Advertisement

()