The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • WTC 2025 Captain Shubman Gill Plan To Keep India WTC 2027 Final Hopes Alive

टेस्ट में खस्ता हाल के बीच कप्तान गिल ने BCCI के सामने क्या मांग रखी?

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल छठे नंबर पर है.भारत ने अब तक इस साइकिल में नौ मैच खेले हैं. इसमें उन्हें चार में जीत और चार में हार मिली है. टीम का एक मैच ड्रॉ रहा है.

Advertisement
shubman gill, wtc 2025, cricket news
शुभमन गिल को 2025 में टेस्ट का कप्तान बनाया गया था. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
5 जनवरी 2026 (Published: 04:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत को भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा हो लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) को अब भी उम्मीद है कि उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेल सकती है. गिल टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं हैं, ऐसे में उनका पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर है जिसके वह कप्तान भी हैं. गिल ने टेस्ट में बेस्ट बनने के लिए BCCI (BCCI) को अहम सुझाव भी दिया है.

शुभमन गिल का बोर्ड को सुझाव

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल चाहते हैं कि टेस्ट सीरीज से पहले टीम को तैयारी का समय मिले, तभी परिणाम मिलेंगे. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले लिखा गया,

गिल ने साफ रूप से कहा कि टेस्ट सीरीज से पहले टीम को बेहतर तैयारी की जरूरत है. इस सीजन के कार्यक्रम में कुछ दिक्कतें थीं, जिसके चलते टीम को तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिला. गिल ने बोर्ड को सुझाव दिया कि टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन का क्रिकेट कैंप आयोजित करना बेस्ट हेगा.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी का काफी समय मिला था.भारत ने उस सीरीज को 2-2 से ड्रॉ किया था. लेकिन, एशिया कप के फौरन बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी पड़ी थी. दोनों सीरीज के बीच केवल चार दिन का समय था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलनी थी. इसके बीच केवल छ: दिन का अंतर था. भारत को घर पर खेली गई इस सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसी वजह से गिल ज्यादा समय की डिमांड कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- नोवाक जोकोविच का बड़ा फैसला, जिस प्लेयर्स यूनियन की स्थापना की, उसे ही छोड़ दिया 

मजबूती से बात सामने रख रहे हैं गिल

BCCI सूत्र ने बताया कि शुभमन गिल अब मैच्यूरिटी के साथ और बहुत साफ तरीके से अपनी बातें सामने रख रहे हैं. वह खुलकर यह बता रहे हैं कि बतौर कप्तान उन्हें क्या चाहिए. उन्होंने कहा,

गिल अब आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं. वह सेलेक्टर्स और BCCI के सामने अपना विजन पहले से कहीं अधिक स्पष्टता से रख रहे हैं. यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि रोहित शर्मा के बाद एक मजबूत कप्तान की जरूरत है. टेस्ट और वनडे टीमें गिल की हैं. उनके लिए अपनी बात को और अधिक मजबूती से रखना अहम है.

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल छठे नंबर पर है.भारत ने अब तक इस साइकिल में नौ मैच खेले हैं. इसमें उन्हें चार में जीत और चार में हार मिली है. टीम का एक मैच ड्रॉ रहा है.भारत के 52 अंक हैं वहीं उनका पर्संटेज 48.15 का है.  भारतीय टीम ने दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है. 2021 में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली. वहीं 2023 में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला हारे. भारत पिछले साइकिल में फाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाया था. इस साल भी भारत की स्थिति अच्छी नहीं है. उसे इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई. वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया लेकिन साउथ अफ्रीका से 0-2 से हार भी गए. 

वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

Advertisement

Advertisement

()