The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • WPL 2024 Shabnim ismail bowled fastest ball 132 kmph Mumbai Indians vs Delhi Capitals

महिला गेंदबाज ने डाली इतिहास की सबसे तेज गेंद, तुरंत इंग्लैंड मैन्स टीम का ये बॉलर ट्रोल होने लगा

WPL 2024 में 5 मार्च को MI vs DC के बीच हुए मुकाबले में एक रिकॉर्ड बना. विमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने का. जो मुंबई इंडियंस की बॉलर Shabnim Ismail की तरफ से डाली गई.

Advertisement
shabnim ismail, WPL 2024, MI vs DC
मुंबई इंडियंस की शबनम इस्माइल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 132.1 kmph की रफ्तार से गेंद डाली (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
6 मार्च 2024 (Updated: 6 मार्च 2024, 03:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में हर दिन मजेदार मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें आए दिन कुछ नए रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच 5 मार्च को हुए मुकाबले में भी एक रिकॉर्ड बना. विमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने का. बॉलर का नाम है शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail).

साउथ अफ्रीकी पेसर शबनीम इस्माइल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 132.1 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. ये दिल्ली कैपिटल्स की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद थी. और स्ट्राइक पर थीं बैटर मैग लेनिंग. इस गेंद की रफ्तार देख फैन्स भी हैरान रह गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए. कुछ ने तो इंग्लैंड के फास्ट बॉलर ओली रॉबिन्सन को ट्रोल कर दिया.

थॉमस नाम के यूजर ने लिखा,

“ओली रॉबिन्सन की तरफ से रांची टेस्ट ने डाली गई किसी भी गेंद से ये ज्यादा तेज है.”

पार्थ नाम के यूजर ने लिखा,

“शर्म करो ओली रॉबिन्सन”

एक यूजर ने लिखा,

“ये ओली रॉबिन्सन से ज्यादा रफ्तार से बॉल डालती हैं.”

एक और यूजर ने लिखा,

“ये तो ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए पाकिस्तान मेंस टीम के किसी भी बॉलर से ज्यादा तेज है.”

एक यूजर ने लिखा,

“शबनीम विमेंस क्रिकेट की शोएब अख्तर हैं.”

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रिकॉर्ड

35 साल की शबनम की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ ही ओपनिंग मैच में उन्होंने 128.3kph की रफ्तार से बॉल डाली थी. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड शबनम के ही नाम है. उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 128 kph की रफ्तार से बॉल डाली थी. शबनम ने मई 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उनके नाम 241 इंटरनेशनल मैच में कुल 317 विकेट्स हैं.

DC vs MI मैच में क्या हुआ?

अब बात दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच की करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 का स्कोर खड़ा किया. लैनिंग ने 38 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 गेंदों में नाबाद 69 रन की धुआंधार बैटिंग की.

जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. जबकि मुंबई की टीम तीसरे नंबर पर है.

वीडियो: ओलंपिक क्वालिफाई करने पहुंचा पाकिस्तानी बॉक्सर पैसे चुराकर फरार, तलाश जारी

Advertisement

Advertisement

()