The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Would Sanju Samson lose opening slot to Ishan Kishan in t20 world cup

क्या संजू अब ईशान के हाथों T20 वर्ल्ड कप में गंवा देंगे ओपन‍िंग स्लॉट?

T20 वर्ल्ड कप में अब दो सप्ताह से भी कम समय बचा है. ऐसे में अगर Sanju Samson ने लय नहीं हासिल की तो उनकी जगह Ishan Kishan ले सकते हैं.

Advertisement
Ishan Kishan, Sanju Samson, Ind vs NZ
संजू सैमसन ने दूसरे T20I में महज 6 रन बनाए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
23 जनवरी 2026 (Published: 10:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संजू सैमसन (Sanju Samson) का न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ दूसरे T20I में भी फ्लॉप शो जारी रहा. पहले मैच में 7 बॉल्स में 10 रन बनाने वाले संजू दूसरे मैच में भी 6 रन ही बना सके. इस दौरान उन्हें शून्य पर ही जीवनदान भी मिला. लेकिन, वो इसका फायदा नहीं उठा सके. 2025 से बतौर ओपनर भी संजू सैमसन का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बैक कर उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है. अब वर्ल्ड कप शुरू होने में महज दो सप्ताह बचे हैं. ऐसे में संजू की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बन सकती है. साथ ही ईशान किशन (Ishan Kishan) जिस फॉर्म में हैं, वह फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बन सकते हैं. 

संजू का पावरप्ले में रिकॉर्ड चिंताजनक

पारवप्ले में संजू सैमसन का रिकॉर्ड 2025 में अच्छा नहीं रहा है. 8 पारियों में उन्होंने 67 बॉल्स का सामना किया है. इस दौरान उनके बल्ले से महज 94 रन ही निकले हैं. 7 बार वह पावरप्ले में ही आउट हो गए हैं. इस दौरान उनका औसत भी महज 13.43 का ही रहा है. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 139.68 का रहा है. वर्ल्ड कप से पहले अब न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ तीन मुकाबले ही हैं. ऐसे में संजू को जल्द अपनी लय ढूंढनी पड़ेगी. वरना टीम में ईशान किशन का विकल्प मौजूद है. ऐसा न हो कि गिल के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप में संजू टीम में होकर न खेल पाएं.

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फैसला किसका? खिलाड़ियों-बांग्लादेश सरकार की मीटिंग में ये हुआ

कौन है इस हालत के लिए जिम्मेदार 

संजू की इस हालत के जितने जिम्मेदार वो खुद हैं, उतना ही टीम मैनेजमेंट भी है. टीम मैनेजमेंट ने उनके साथ खूब सारे एक्सपेरिमेंट किए. कभी ओपनिंग, कभी मिडिल ऑर्डर तो कभी फिनिशर के तौर पर उन्हें ख‍िलाया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया. लेकिन, साउथ अफ्रीका टूर पर जब गिल लगातार फ्लॉप हुए तो वापस ओपनिंग पर ले आए. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सीरीज में खेलने वाले जितेश शर्मा तो टीम से ही बाहर हो गए. लेकिन, ईशान की एंट्री उनके लिए वर्ल्ड कप में मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. 

ईशान जबरदस्त फॉर्म में हैं

ईशान ने घरेलू टूर्नामेंट में लगातार फॉर्म में रहते हुए टीम में जगह बनाई है. उनकी अगुवाई में पहली बार झारखंड की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन बनी. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने टीम इंडिया में आने से पहले सेंचुरी लगाई थी. अब न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ दूसरे T20I में उन्होंने तेजतर्रार फिफ्टी लगाकर मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी. ईशान ने महज 32 बॉल्स पर 76 रन बनाए. तिलक वर्मा अब अगर वापस टीम में आते हैं तो फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर ईशान हो सकते हैं. 

वीडियो: वनडे सीरीज में संजू सैमसन को ड्रॉप करने से भड़के पूर्व सेलेक्टर, आगरकर को गंदा सुना दिया!

Advertisement

Advertisement

()