The Lallantop
Advertisement

वर्ल्ड कप जीतना है तो रोहित-कोहली को भूल जाओ!

''टीम मैनेजमेंट को इन खिलाड़ियों से आगे बढ़ना होगा''

Advertisement
Virat Kohli, Rohit Sharma, Kapil dev
विराट कोहली और रोहित शर्मा (PTI)
3 जनवरी 2023 (Updated: 3 जनवरी 2023, 16:52 IST)
Updated: 3 जनवरी 2023 16:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2022 के अपने प्रदर्शन को भुलाकर इंडियन टीम अब आगे की तैयारियों में लग गई है. इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होने वाला है, ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में इसको जीतने की कोशिश करेगी. और इसके लिए एक बार फिर फैन्स की उम्मीदें रोहित शर्मा (Rohit sharma) और विराट कोहली  (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं. लेकिन विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil dev) ने इंडियन टीम के इन सीनियर प्लेयर्स को लेकर बड़ी बात कही है.

साल 2011 में भारत ने आखिरी वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. वहीं साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर भारत ने आखिरी बार कोई ICC ट्रॉफी जीती थी. लेकिन तब से टीम खाली हाथ ही रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के रहने क बाद भी भारत कोई ICC इवेंट नहीं जीत पाया है. ऐसे में साल 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान ने टीम मैनेजमेंट को इन खिलाड़ियों से आगे बढ़ने की सलाह दी है.

# Rohit-Kohli से आगे बढ़ना होगा

कपिल पाजी के मुताबिक इंडियन टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को वर्ल्ड कप जीतने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. उन्होंने ABP न्यूज से बात करते हुए कहा,

''अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं, तो कोच, सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. व्यक्तिगत हितों को पीछे छोड़ उन्हें टीम के बारे में सोचना होगा. आप विराट, रोहित  या दो-तीन प्लेयर्स पर भरोसा करेंगे कि वो हमें वर्ल्ड कप जीताकर देंगे तो यह कभी भी नहीं हो सकता. हमें अपनी टीम पर विश्वास करना चाहिए. क्या हमारे पास ऐसी टीम है? निश्चित तौर पर है. क्या हमारे पास कुछ मैच विजेता हैं? हां, बिल्कुल है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप जीता सकते हैं.'' 

उन्होंने आगे कहा कि टीम को विराट और रोहित के इर्द-गिर्द घूमने के बजाय कम से कम पांच-छह खिलाड़ियों को तैयार करना होगा. उन्होंने कहा,

''हमेशा कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो आपकी टीम के पिलर बन जाते हैं. टीम उनके इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन हमें इस चीज को तोड़ना होगा और कम से कम पांच-छह खिलाड़ियों को तैयार करना होगा. इसलिए मैं कहता हूं कि आप सिर्फ विराट और रोहित पर निर्भर नहीं कर सकते. युवाओं को आगे आकर यह कहने की जरूरत है कि अब हमारा समय है.''

रोहित शर्मा की बात की जाए तो वो तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. साल 2022 में क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया. वहीं विराट कोहली ने हाल के समय में शानदार बल्लेबाज़ी की है. दोनों प्लेयर्स काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम की बैकबोन रहे हैं, लेकिन इस दौरान वो टीम को कोई वर्ल्ड कप दिलाने में सफल नहीं हो सके हैं.  ऐसे में देखना होगा कि इस विश्व कप के दौरान वो क्या कमाल दिखा पाते हैं.

वीडियो: रोहित शर्मा–BCCI मिलकर अगर ये काम कर लें तो इंडियन फ़ैन्स साल 2023 में खुश हो जाएंगे

thumbnail

Advertisement

Advertisement