The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • women world cup bangladesh suffered loss after catch drop of heather knight england on top

बांग्लादेश को भारी पड़ा नाइट का कैच ड्रॉप, हारी बाजी को जीत में बदल दिया

वीमेंस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अपनी जीत का सफर जारी रखते हुए पॉइंट्स टेबल के टॉप पर छलांग लगा दी है. किस्मत पर सवार Heather Knight को तीन जीवनदान मिले. इसके बाद उन्होंने हारी बाजी को जीत में बदल दिया.

Advertisement
Heather Knight, Eng vs Ban, Women's ODI World Cup 2025
हीथर नाइट ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेली. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
7 अक्तूबर 2025 (Published: 12:27 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्र‍िकेट अन‍िश्च‍ितताओं का खेल है. ये बात आपने कॉमेंट्री के दौरान हजारों बार सुनी होगी. वीमेंस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को एकतरफा 10 विकेट से रौंदने वाली इंग्लिश टीम बांग्लादेश के सामने बड़ी मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन बांग्लादेश की एक गलती ने उन्हें मैच हरवा दिया. दरअसल, 15वें ओवर में बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर (Shorna Akhter) ने हीथर नाइट (Heather Knight) का कैच ड्रॉप कर दिया था. बाद में वो नाबाद 79 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.

नाइट को मिले तीन जीवनदान

दरअसल, बांग्लादेश की फाहिमा खातून ने 15वें ओवर में ही नाइट को कवर्स में फंसा लिया था. शोर्ना अख्तर ने कैच भी लपक लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने रिव्यू में पाया कि कैच क्ल‍ीन नहीं था. ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन पर लग गई है. इसने नाइट को बचा लिया. नाइट तब सिर्फ 13 रन के निजी स्कोर पर थीं. वैसे ये उनका मैच में पहला जीवनदान नहीं था. इससे पहले, दो बार उन्हें मारूफा ने भी विकेट के सामने लगभग एलबीडब्ल्यू कर ही लिया था. अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया, लेकिन रिव्यू में अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा.

एक्लेस्टन ने गेंदबाजी से किया कमाल

मैच की बात करें तो, सोफी एक्लेसटन की अगुवाई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने इंग्लैंड को बांग्लादेश के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के मैच में चार विकेट से जीत दिलाई. इससे पहले, इंग्लैंड के लिए एक्लेसटन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं, आफ स्पिनर चार्लोट डीन ने 10 ओवर में 28 रन देकर दो और एलिस कैप्सी ने आठ ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. बांग्लादेश के लिए शोभना मोस्तारी ने 108 गेंद में 60 और राबिया खान ने 27 गेंद में 43 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : महिला वर्ल्ड कप : 10 विकेट से हार के बाद कैसे साउथ अफ्रीका ने की न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वापसी?

बांग्लादेश का बढ़ि‍या फाइटबैक

पहले बैटिंग करने वाली बांग्लादेशी टीम 178 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद लेग स्पिनर फाहिमा खातून (16 रन देकर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर (5 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट ) ने मैच में बांग्लादेश की पकड़ मजबूत बना दी थी. एक समय 23वें ओवर में इंग्लैंड के पांच विकेट 78 रन पर गिर गए थे. लेकिन, नाइट ने हालांकि बांग्लादेश के उलटफेर के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जबर्दस्त पारी खेली. मार्च में टीम की कप्तानी छोड़ने वाली नाइट 111 गेंद में 79 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, चार्ली डी ने 56 गेंद में 27 रन की नाबाद पारी खेली. डीन और नाइट ने सातवें विकेट के लिए 79 रन जोड़कर 23 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई.

हालांकि, इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और एमी जोंस पहले ही ओवर में मारूफा अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं. बांग्लादेश को अगले ओवर में दूसरा विकेट भी मिल जाता, लेकिन स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर मारूफा ने टैमी ब्यूमोंट का कैच टपका दिया. ब्यूमोंट हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकीं और मारूफा ने उन्हें 13 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. लेग स्पिनर फाहिमा खातून ने 19वें ओवर में कप्तान नेट स्किवेर ब्रंट ( 41 गेंद में 32 रन ) और एम्मा लैंब को आउट करके इंग्लैंड को दोहरे झटके दिए, लेकिन नाइट ने टीम को जीत तक पहुंचाकर ही दम लिया.

वीडियो: वीमेंस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ गज़ब का प्रदर्शन; कैसे किया कमबैक?

Advertisement

Advertisement

()