महिला वर्ल्ड कप : 10 विकेट से हार के बाद कैसे साउथ अफ्रीका ने की न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी?
वीमेंस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर अपना खाता खोल लिया. पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद टीम ने दूसरे मैच में ही जबरदस्त प्रदर्शन कर बताया वो अब भी वर्ल्ड कप के दावेदार हैं.

वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल के दावेदारों में से एक मानी जा रही थी. लेकिन, पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड ने उन्हें महज 69 रन पर समेटकर 10 विकेट से रौंद दिया. किसी भी टीम के लिए इस हार से उबरना आसान नहीं होता. हालांकि, अपने दूसरे ही मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 40.5 ओवर में हरा दिया.
इसकी स्टार रहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ताजमिन ब्रिट्स , जिन्होंने तेजतर्रार सेंचुरी लगाकर सबसे कम मैच में 7 सेंचुरी लगाने के मेग लैनिंग के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. साउथ अफ्रीकी टीम ने इस आसान जीत से ये भी दर्शा दिया कि भले ही उनका पहला मैच साधारण रहा हो, लेकिन आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते. 10 विकेट से हार से शुरू हुआ उनका सफर कैसे 10 ओवर पहले जीत तक पहुंचा? इसका जवाब मैच के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवॉर्ट ने दिया है.
वोलवॉर्ट ने टीम को लेकर क्या बताया?साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवॉर्ट ने न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत मिलने पर अपनी टीम के प्रदर्शन में आए चेंज पर बात की. उन्होंने बताया,
निश्चित रूप से यह एक अद्भुत चेंज था. मुझे लगता है कि हम पहले मैच के बाद जानते थे कि हम ऐसा कर सकते हैं. इसलिए हम वास्तव में खुश हैं कि हम उस निराशा को पीछे छोड़कर वापसी कर पाए.
उन्होंने न्यूजीलैंड को 231 रन पर रोकने के लिए अपने बॉलर्स की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,
बॉलिंग के दौरान आखिरी 15 ओवर हमारे लिए शानदार रहे. हमने उस दौरान बेहद सटीक गेंदबाजी की. मलाबा ने अपनी दूसरी स्पैल में कमाल की बॉलिंग की.
लॉरा ने ओपनर ताजमिन ब्रिट्स की भी तारीफ की, जिन्होंने टारगेट को चेज करते हुए 89 गेंदों में 101 रन की तूफानी इनिंग खेली. उन्होंने कहा,
वो कमाल के फॉर्म में हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले सात मैचों में लगभग 600 रन बना दिए हैं. उनका हमारे ड्रेसिंग रूम में होना ही शानदार है. बहुत खुशी है कि वो वर्ल्ड कप में भी इस फॉर्म को जारी रख रही हैं. उम्मीद है कि वो आने वाले मैचों में भी ऐसा ही करती रहेंगी.
ये भी पढ़ें : सिदरा अमीन को ICC ने सिखाया सबक, अब कभी पिच पर बल्ला नहीं मारेंगी
डिवाइन ने हार पर क्या कहा?वहीं, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने हार के बाद माना कि उनकी टीम ने एक मजबूत स्थिति के बावजूद मैच से कंट्रोल खो दिया. यह उनकी टीम की लगातार दूसरी हार है. इसे लेकर उन्होंने कहा,
यह पिच पिछले मैच की तरह नहीं थी, लेकिन मुझे लगा कि यहां 270-280 रन बनाए जा सकते थे. हम खुद को एक अच्छी स्थिति में लेकर आए थे, जहां से हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे. लेकिन, फिर लगातार विकेट गिरते गए. ऐसी स्थिति में आखिरी ओवरों में तेज रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है.
डिवाइन ने साउथ अफ्रीका को उनके शानदार प्रदर्शन का श्रेय देते हुए कहा,
हमें साउथ अफ्रीका को श्रेय देना होगा. उन्होंने शुरुआत में ही हमारी बॉलिंग को बेअसर कर दिया. हमारे लिए यह दिन बेहद निराशाजनक रहा.
वहीं, इस मुकाबले में रिकॉर्ड बनाने वाली ब्रिट्स ने कहा कि वह रिकॉर्ड्स के पीछे नहीं भागतीं. लेकिन, मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़कर वह काफी खुश हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस मैच में सोचकर आई थीं कि वह हर बॉल को मिडिल करने की कोशिश करेंगी.
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ 8वें नंबर से 5वें नंबर पर छलांग लगा दी है. अब उन्हें अगला मुकाबला टीम इंडिया के खिलाफ 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेलना है. टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है. वहीं, न्यूजीलैंड का सामना अब 10 अक्टूबर को बांग्लादेश से गुवाहाटी में होगा.
वीडियो: रोहित-विराट के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद? चीफ सेलेक्टर आगरकर ने ये कहा