The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • why vaibhav suryavanshi missed vijay hazare trophy pm rashtriya bal puraskar delhi president

वैभव सूर्यवंशी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

वैभव ने छोटी उम्र में क्रिकेट की दुनिया में बड़ी उपलब्धियां की हैं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवॉर्ड देश में बच्चों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सिविलयन अवॉर्ड है.

Advertisement
vaibhav suryavanshi, vijay hazare trophy, cricket news
राष्ट्रपति से पुरुस्कार ग्रहण करते वैभव सूर्यवंशी. (Photo-BCCI)
pic
रिया कसाना
26 दिसंबर 2025 (Updated: 26 दिसंबर 2025, 03:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में दमदार शुरुआत की. बिहार के लिए उन्होंने पहले ही मैच में 190 रन ठोक डाले. इस मैच के बाद फैंस उन्हें फिर से देखने के लिए बेताब थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 26 दिसंबर को वैभव सूर्यवंशी की टीम को रांची में मणिपुर के खिलाफ मुकाबला खेलना था. हालांकि प्लेइंग इलेवन में वैभव का नाम नहीं था. इसकी वजह भी हम आपको बताते हैं, और यह वजह जानकर आपको अच्छा ही लगेगा.

वैभव को मिला खास अवॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी के लिए 26 दिसंबर का दिन बहुत खास है. वह विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला नहीं खेल पाए क्योंकि उन्हें दिल्ली आना था. जिस समय बिहार की टीम मैच खेलने उतरी उस समय वैभव सूर्यवंशी दिल्ली के विज्ञान भवन में मौजूद थे. यहां उन्हें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों खास अवॉर्ड दिया गया है. उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया है. 26 दिसंबर को हुए खास समारोह में उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवॉर्ड देश में बच्चों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सिविलयन अवॉर्ड है. हर साल की देशभर के कई युवाओं और बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए ये अवॉर्ड दिया जाता है. किसी को उनकी बहादुरी के लिए तो किसी को खेल या संगीत या विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है. 

वैभव के अलावा खेल की कैटेगरी में पैरा एथेलीट ज्योति, शिवानी उप्पारा, स्विमर धिननिधी देसिंघु, जूडो खिलाड़ी योगिता मांडनी, वेटलिफ्टर ज्योशना साबर, फुटबॉलर अनुष्का कुमारी, चेस खिलाड़ी वाका लक्ष्णी और माउंटेनियरिंग करने वाले विश्वनाथ को भी अवॉर्ड दिया गया.

वैभव के भाई ने शेयर की तस्वीर

वैभव ने छोटी उम्र में क्रिकेट की दुनिया में बड़ी उपलब्धियां की हैं. IPL में वैभव डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे. वहीं अपने पहले ही सीजन में उन्होंने शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. वैभव ने रणजी ट्रॉफी और इंडिया ए के लिए भी डेब्यू सीजन में कमाल कर दिया. इसी कारण उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है.  वैभव के लिए यह बेहद खास मौका था और उनका पूरा परिवार भी वहां मौजूद था. वैभव के बड़े भाई उज्ज्वल सूर्यवंशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभव की अवॉर्ड लेते हुए फोटो पोस्ट की और लिखा,

हमारे लिए गर्व का पल है. हमारे देश की राष्ट्रपति के हाथों आज वैभव को बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. हमारी राष्ट्रपति ने वैभव की तारीफ भी की.

विजय हजारे में नजर नहीं आएंगे वैभव

वैभव इसी वजह से मणिपुर के खिलाफ विजय हजारे का मैच नहीं खेले. वैभव अब  इस टूर्नामेंट में आगे भी खेलते नजर नहीं आएंगे. दिल्ली में कार्यक्रम के बाद वैभव सूर्यवंशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वैभव इसके बाद अंडर19 टीम के साथ जुड़ जाएंगे. यह टीम 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. यहां उन्हें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं. जिसके बाद टीम अंडर19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी जिसकी शुरुआत 11 जनवरी होगी. इसी कारण वैभव अब विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर नहीं आएंगे. वर्ल्ड कप के बाद वैभव IPL में दिखाई देंगे. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था. 

वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक जीत और संघर्ष की कहानी!

Advertisement

Advertisement

()