कौन हैं समीर मिन्हास? जिन्होंने भारत के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में 172 रन कूट दिए
पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने एशिया कप के फाइनल में भारत को 348 रन का टारगेट दिया. इस दौरान Sameer Minhas ने 172 रनों की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने महज 117 बॉल्स में 17 चौके और 9 छक्कों की मदद से ये रन बनाए.

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज एशिया कप अंडर-19 मुकाबला चल रहा है. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर इसी उम्मीद में पाकिस्तान को बैटिंग का न्योता दे दिया कि एक छोटा टारगेट मिलेगा और आसानी से मुकाबला जीत लेंगे. लेकिन, उनके सारे मनसूबों पर पाकिस्तानी ओपनर समीर मिन्हास (Sameer Minhas) ने पानी फेर दिया. समीर ने महज 71 बॉल्स में शानदार सेंचुरी लगा दी. साथ ही 117 बॉल्स में 172 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 8 विकेट पर 347 रन तक पहुंचा दिया. समीर ने इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में 157.00 के औसत से 471 रन बनाए हैं.
मिन्हास ने बना दिया रिकॉर्डपाकिस्तान ने हमजा ज़हूर का विकेट शुरुआत में ही गंवा दिया. इसके बाद मिन्हास ने उस्मान खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के दौरान, मिन्हास ने सिर्फ 29 बॉल्स में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली और भारतीय बॉलर्स की जमकर धुनाई की. उनके इस ताबड़तोड़ खेल की बदौलत पाकिस्तान ने सिर्फ 12.3 ओवर में 100 रन का स्कोर बना लिया. उस्मान के आउट होने के बाद, मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ मिलकर अपना दबदबा बनाए रखा.
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की शानदार साझेदारी करके पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. शतक बनाने के बाद भी मिन्हास धीमे नहीं पड़े. सिर्फ 105 बॉल्स में 150 रन बना लिए. इस दौरान मिन्हास ने अंडर-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया. उन्होंने 2012 में कुआलालंपुर में भारत के खिलाफ समी असलम के 134 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा. आखिरकार उन्होंने 113 गेंदों में शानदार 172 रन बनाए. इसमें 17 चौके और नौ छक्के शामिल थे. इससे पहले कि दीपसाह देवेंद्रन ने उन्हें 43वें ओवर में आउट किया पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 302 रन हो गया था.
मिन्हास का उदयसमीर का जन्म 2 अक्टूबर, 2006 को मुल्तान में हुआ. उन्होंने पाकिस्तान के एज-ग्रुप सिस्टम में लगातार तरक्की की. पहले मुल्तान रीजन अंडर-13 के लिए खेले. फिर सदर्न पंजाब अंडर-16 के लिए और फिर मुल्तान अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद उन्हें नेशनल अंडर-19 टीम में जगह मिली. अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने पहली बार मलेशिया के खिलाफ मैच के दौरान सबका ध्यान खींचा.
अपने यूथ वनडे डेब्यू में उन्होंने 148 गेंदों में 177 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. इसमें 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे. उनकी ये पारी अंडर-19 एशिया कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी हो गया. लेकिन, बाद में भारत के अभिज्ञान कुंडू की डबल सेंचुरी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. हालांकि, उनका ये स्कोर यूथ ODI में दर्ज नहीं किया गया. क्योंकि मलेशिया ICC का फुल मेंबर नेशन नहीं है. लेकिन, अब भारत के खिलाफ उनकी 172 रनों की पारी किसी भी पाकिस्तानी बैटर का यूथ ODI में सबसे बड़ा स्कोर बन गया.
समीर ने तोड़ा शाहजैब का रिकॉर्डसमीर ने 2024 में भारत के खिलाफ शाहजैब खान के बनाए 159 रन के पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. इससे मिन्हास का नाम यूथ क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. यह पारी 293 रन की बड़ी पार्टनरशिप का हिस्सा थी, जो अंडर-19 वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप में से एक है. पाकिस्तान के लिए एक उभरते हुए टॉप-ऑर्डर खिलाड़ी के तौर पर देखे जाने वाले मिन्हास को उनके स्वभाव और साफ-सुथरी बैटिंग के लिए सराहा जाता है. उन्हें बड़े पैमाने पर भविष्य का संभावित स्टार भी माना जाता है.
दिलचस्प बात यह है कि समीर अपने परिवार के पहले क्रिकेटर नहीं हैं. उनके बड़े भाई अराफात मिन्हास पहले ही 2023 के एशियन गेम्स में पाकिस्तान के लिए चार T20I खेल चुके हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल चुके हैं.
वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

.webp?width=60)

