The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • who is justin greaves double century nz vs wi 1st test match draw

कौन हैं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स? जिन्होंने डबल सेंचुरी लगाकर न्यूजीलैंड की मुंह से जीत छीन ली

वेस्टइंडीज एक समय टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन मैच ड्रॉ कराकर भी उसने शानदार उपलब्धि हासिल की. अपने टेस्ट करियर में पहली बार दोहरा शतक लगाने वाले Justin Greaves ने लगभग नौ घंटे 30 मिनट तक बल्लेबाजी की.

Advertisement
justin greaves, nz vs wi, cricket news
जस्टिन ग्रीव्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
6 दिसंबर 2025 (Published: 06:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्टइंडीज की टीम ने 6 दिसंबर को जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) के दोहरे शतक के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने वेस्टइंडीज के सामने 531 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीव्स ने बहुत संयम के साथ बल्लेबाजी की और नाबाद 202 रन बनाए. दोहरे शतक के साथ-साथ ग्रीव्स ने सातवें विकेट के लिए कप्तान केमार रोच के साथ 180 रन की नाबाद साझेदारी भी की. वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 457 रन का स्कोर बनाया, जो टेस्ट क्रिकेट के पांच तक सीमित होने के बाद चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर है. ओवरऑल यह चौथी पारी का दूसरा बेस्ट स्कोर है.

मैच के बाद भावुक हुए ग्रीव्स

वेस्टइंडीज एक समय टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन मैच ड्रॉ कराकर भी उसने शानदार उपलब्धि हासिल की. अपने टेस्ट करियर में पहली बार दोहरा शतक लगाने वाले ग्रीव्स ने लगभग नौ घंटे 30 मिनट तक बल्लेबाजी की. उन्होंने शाई होप (140) के साथ 196 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को चार विकेट पर 72 रन के स्कोर से उबारा. ग्रीव्स ने मैच के बाद कहा,

मेरा आखिर तक टिके रहना वास्तव में बहुत जरूरी था. यह मेरे लिए और टीम के लिए एक खास दिन है. हम काफ़ी मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे. रेजिलियंस, वो शब्द है जिसका इस्तेमाल हम ड्रेसिंग रूम में अक्सर करते हैं, इसलिए मेरे लिए दिन के अंत में वहां टिके रहना वाकई बहुत ज़रूरी था. टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं. 

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल को लेकर मिली खुशखबरी, साउथ अफ्रीका की बढ़ जाएगी टेंशन 

कौन हैं जस्टिन ग्रीव्स

ग्रीव्स ऑलराउंडर हैं जो कि बारबाडोस के रहने वाले हैं.  क्रिकेट की दुनिया में चार साल पुराने ऑलराउंडर ग्रीव्स के करियर की यह सबसे बड़ी पारी है. 31 साल के ग्रीव्स ने साल 2022 में वेस्टइंडीज के लिए ODI डेब्यू किया था. आयरलैंड के खिलाफ उस मैच में ग्रीव्स ने केवल सात ही रन बनाए थे. इसके दो साल बाद ग्रीव्स को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. ग्रीव्स पहले मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने कुल मिलाकर 29 रन बनाए और दो विकेट लिए. 

हालांकि, ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत में ग्रीव्स का अहम रोल था. ग्रीव्स ने भले ही 33 रन बनाए थे, लेकिन रोस्टन चेज के साथ उनकी साझेदारी ने जीत की नींव रखी. इसके बाद मार्नस लाबुशेन का अहम विकेट भी लिया. यह 27 सालों में ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज की पहली जीत थी. ग्रीव्स ने 12 टेस्ट मैच में 31.55 के औसत से 631 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह 17 विकेट भी ले चुके हैं. वहीं, 21 वनडे में 28.60 के औसत से उन्होंने 429 रन बनाए हैं और 8 विकेट भी लिए. उन्होंने एक टी20 मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने 6 रन बनाए थे. 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement

Advertisement

()