The Lallantop
Advertisement

पांच विमेंस IPL टीम को खरीदने वाले कौन हैं?

क्रिकेट में हो गई अडानी की एंट्री.

Advertisement
Womens IPL teams announced by BCCI with owners and bid values
विमेंस IPL (Representative + File image)
pic
पुनीत त्रिपाठी
25 जनवरी 2023 (Updated: 25 जनवरी 2023, 07:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विमेंस IPL (WPL). BCCI ने इस टूर्नामेंट का नाम विमेंस प्रीमियर लीग रखा है. ये BCCI का वो कदम है, जो भारत में विमेंस क्रिकेट की रूपरेखा बदल कर रख देगा. मेंस IPL के 15 साल खेले जाने के बाद अब BCCI ने विमेंस आईपीएल के आयोजन की ओर कदम बढ़ा दिया है. विमेंस IPL की शुरुआत हो गई है. BCCI ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि पहले सीज़न में पांच टीम्स हिस्सा लेंगी. अब ताज़ा अपडेट में पता चल गया है कि इन पांच टीम्स के मालिक कौन होंगे. यानी किन लोगों ने पहली पांच विमेंस IPL टीम्स खरीद ली है. तो चलिए, शुरू करते हैं.

#किसने खरीदी पांच टीम्स?

पांच टीम्स में पहली है अहमदाबाद. इस टीम को अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने खरीदा है. ये विमेंस IPL की सबसे महंगी टीम है. टीम को खरीदने के लिए अडानी को 1289 करोड़ की बोली लगानी पड़ी. बताते चले, अडानी ने मेंस IPL में गुजरात टाइटन्स के लिए भी बिड किया था, पर खरीद नहीं पाए थे.

दूसरे नंबर पर है मुंबई की टीम. ये टीम इंडिया विन स्पोर्ट्स ने खरीदी है, जिसे रिलायंस चलाती है. यानी जो ग्रुप मेंस IPL में मुंबई टीम को संभालता है, वही ग्रुप विमेंस IPL में भी मुंबई की टीम चलाएगा. मुंबई की टीम 912.99 करोड़ में बिकी है. अब बारी आती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की. इस टीम का भी मालिकाना हक रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स ग्रुप के पास ही है, जिसकी मेंस टीम IPL में खेलती है. ये टीम 901 करोड़ में खरीदी गई.

चौथी सबसे महंगी टीम दिल्ली की है. JSW-GMR क्रिकेट ग्रुप ने मिलकर इस टीम को खरीदा है. इस टीम की लागत 810 करोड़ है. अब नवाबों के शहर लखनऊ चलेंगे. लखनऊ की टीम को कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने खरीदा. इस टीम का दाम 757 करोड़ रहा. 

यानी तीन कंपनी जो IPL से जुड़ी हुई हैं, उन्होंने अपना भरोसा विमेंस प्रीमियर लीग पर भी दिखाया है. दो कंपनी का क्रिकेटिंग डेब्यू हुआ है. एक है अडानी ग्रुप, और दूसरा है कैप्री ग्लोबल. इस ऑक्शन से BCCI ने कुल 4669.99 करोड़ रुपये कमाए. अब इन नई टीम्स का क्या नाम रखा जाता है, इस पर हर क्रिकेट फैन की नज़र रहेगी.

#ब्रॉडकास्ट राइट्स

बताते चलें कि वायकॉम 18 ने विमेंस IPL के ब्रॉडकास्ट राइट्स खरीद रखा है. वायकॉम ने पांच साल, यानी 2023-2027 तक के लिए इन राइट्स को 951 करोड़ देकर खरीदा है.

#अब आगे क्या?

ब्रॉडकास्ट राइट्स और टीम्स के खरीदे जाने के बाद अब प्लेयर्स के ऑक्शन पर नज़र रहेगी. क्या हर टीम को एक मार्की प्लेयर मिलेगा? और बेस प्राइज़ क्या होगा? शेड्यूल क्या रहेगा? इन सब सवालों का जवाब जैसे जैसे क्लेयर होता है, हम आपको बताते रहेंगे.

बताते चलें कि इससे पहले BCCI ने महिला क्रिकेटर्स के लिए महिला T20 चैलेंज शुरू किया था. ये साल 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन बीच में बंद हो गया. अब तक इसके चार सीजन खेले जा चुके हैं. विमेंस IPL के शुरू होने के बाद ये टूर्नामेंट खेला जाता है या नहीं, इसपर भी नज़र रखी जाएगी.

वीडियो: ODI विश्व कप जीतने के BCCI के प्लान को फ्लॉप कराने के लिए तैयार है IPL टीम्स?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement