Cricket World Cup 2023 शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड औरन्यूज़ीलैंड भिड़ रहे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैचकी शुरुआत देख दुनिया हैरान रह गई. एक लाख से ज्यादा फ़ैन्स की क्षमता वाले इसस्टेडियम में मैच शुरू होते वक्त, गिनती के लोग ही मौजूद थे. दुनिया के सबसे बड़ेक्रिकेट स्टेडियम में बैठे तीन-चार हजार लोगों का होना या ना होना एक जैसा ही लगरहा था. देखें वीडियो.