भारतीय महिला क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. सेमीफाइनल मुकाबले मेंटीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस रोमांचकमुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी इमोशनल नजर आईं.हरमनप्रीत कौर ने मैच में 34 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि वोदुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इंडियन टीम कीकैप्टन चश्मा पहनकर बात करने पहुंची. भारतीय कप्तान के मुताबिक वह नहीं चाहती किउनका देश उन्हें रोता हुआ देखे, इस वजह से वो यहां चश्मा लगाकर आई हैं. हरमनप्रीतने मैच के बाद कहा देखिए वीडियो.