IND vs AUS 3rd टेस्ट. उमेश यादव के तीन विकेट की बदौलत भारत ने तीसरे टेस्ट कीदूसरी सुबह ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 197 रनों पर समेट दिया. लंच तक भारतका स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन था. मैच के पहले घंटे में तेज टर्न देने केकारण कमियों के शिकार हुए. मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से 75 रन आगेहै. कप्तान रोहित शर्मा पांच और शुभमन गिल चार रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इससेपहले, उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, जबकि मारनसलाबुस्चगने ने 31 रन बनाए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा (4/78) ने चार विकेट लिए,जबकि उमेश (3/12) और रविचंद्रन अश्विन (3/3) 44) ने तीन-तीन विकेट लिए. लल्लनटॉपस्पोर्ट्स ने मैदान का दौरा किया और बहुत सारे ऑस्ट्रेलियाई लोगों से बात की, उनसेपिच बहस के बारे में बात की, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एक ऑस्ट्रेलियाईखिलाड़ी के बारे में भारत को देखने की जरूरत है. देखिए वीडियो.