हंसी-मजाक... पाकिस्तान को बांग्लादेश से मिली हार से ज्यादा बुरी मेहदी की ये बात लगेगी
बांग्लादेश ने दो मैच की टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया. प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुने गए मेहदी हसन मिराज़ ने अब इस जीत पर बात की है. और बताया है कि दूसरे टेस्ट की 'एपिक पार्टनरशिप' के दौरान वह लिटन से क्या बात कर रहे थे.
बांग्लादेश वालों ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया है. दो मैच की टेस्ट सीरीज़ में ये लोग दोनों ही मैच आसानी से जीते. और पाकिस्तान को लगातार बैकफ़ुट पर रखा. पाकिस्तान वाले अपनी ही जमीन पर बुरी तरह हारे. पहले टेस्ट में दस विकेट के बाद, दूसरे टेस्ट में इन्हें छह विकेट की हार मिली.
दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की हार में मेहदी हसन मिराज़ का भी बड़ा रोल रहा. इन्होंने विकेट-कीपर लिटन दास के साथ मैच विनिंग पार्टनरशिप की. और अब इन्होंने इस पार्टरनरशिप के बारे में बात की है. मेहदी ने बताया कि इस पार्टनरशिप के दौरान वो लोग कैसे हंसी-मजाक कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: मुशीर ने दिग्गजों के आगे मारी सेंचुरी, सूर्या और सरफ़राज़ का सेलिब्रेशन वायरल
दरअसल रावलपिंडी के दूसरे टेस्ट में पारिस्कान ने पहले बैटिंग की. 274 रन बनाए. फिर बांग्लादेश वालों ने सिर्फ़ 26 रन पर छह विकेट गंवा दिए. इसके बाद मेहदी ने लिटन के साथ मिलकर 165 रन की पार्टरनशिप की. और बांग्लादेश को बचा लिया. इस साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन जोड़े.
मेहदी ने पहली पारी में पाकिस्तान के पांच विकेट भी निकाले थे. अपनी और लिटन की साझेदारी पर बात करते हुए मेहदी ने कहा,
'मैं शांत रहने की कोशिश करता हूं. मैं बहुत ज्यादा उत्साहित होने से बचने की कोशिश करता हूं. मैं पिछले वक्त की अच्छी यादों को याद करने की कोशिश करता हूं. मैं जिसके साथ भी बैटिंग करूं, मैं टेंशन हटाने की कोशिशें करता हूं. मैं दूसरे बल्लेबाज के साथ जोक करूंगा. जब मैंने 26/6 के स्कोर पर लिटन को जॉइन किया, मैं उनसे मजाक कर रहा था. हम इसी तरह नर्वसनेस से बाहर निकले थे. जब मोमेंटम वापस आया तो हमने इस बात पर चर्चा शउरू कर दी कि चीजों को कैसे पलटना है. हम टीम को अच्छी पोजिशन पर ले जाना चाहते थे.'
मेहदी ने तमाम चीजों के साथ इस पर भी बात की, कि कैसे अब उनके बोलर्स को कोई घर के शेर नहीं कहेगा. वह बोले,
'अब आप कह सकते हैं कि हम विदेशों में भी विकेट लेते हैं. ईमानदारी से कहूं तो आप एक या दो दिन में टेस्ट प्लेयर नहीं बना सकते. आपको वक्त देना होगा. प्लेयर्स को रोल में सेटल होने और वर्ल्ड क्रिकेट में दबदबा बनाने में वक्त लगता है. शायद मेरी घरेलू परफ़ॉर्मेंस ने मुझे एक तरह का माइंडसेट दिया हो, लेकिन अभी जब मैं विदेश में भी अच्छी बोलिंग कर रहा हूं. रिकॉर्ड्स से कॉन्फ़िडेंस आता है. अब मेरे पास ये चीजें हैं. अगली बार मैं ज्यादा कॉन्फ़िडेंट रहूंगा.'
पहली पारी में मिली 12 रन की लीड के बाद, पाकिस्तान दूसरी पारी में सिर्फ 172 रन बनाए. जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला. इन लोगों ने सिर्फ़ चार विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. लिटन दास को प्लेयर ऑफ़ द मैच, जबकि मेहदी को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया.
वीडियो: ये उम्मीद नहीं की थी! बांग्लादेश से हार पर अपने ही दिग्गजों ने पाकिस्तान की टीम को सुनाया