हैदराबाद में टिकट लेने आए फ़ैन्स पर हुए लाठीचार्ज पर अज़हर ने क्या सफाई दी?
INDvsAUS 3rd T20I हैदराबाद में खेला जाना है.

हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (HCA) के प्रमुख मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने हैदराबाद में हुए बवाल पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे T20I से पहले हैदराबाद में फ़ैन्स पर लाठीचार्ज हुआ था. 22 सितंबर, गुरुवार को टिकट्स के लिए लाइन में खड़े लोगों में भगदड़ मची और फिर पुलिस ने इकट्ठा लोगों पर लाठीचार्ज किया.
इस झमेले के बाद HCA प्रेसिडेंट अज़हर ने कहा है कि स्टेट असोसिएशन पर इसका आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए. अज़हर ने ये भी कहा कि उनकी संवेदनाएं आहत लोगों के साथ हैं, पर इस घटना में स्टेट असोसिएशन की कोई गलती नहीं थी.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अज़हर ने कहा,
‘एक मैच आयोजित करवाना इस रूम में बैठ कर उस पर चर्चा करने जितना आसान नहीं होता है. हमने कुछ गलत नहीं किया है. हम उन सभी फ़ैन्स के साथ हैं, जो इस घटना से आहत हुए है. HCA उनका पूरा खयाल रखेगा. मैं टिकट सेल्स, उपलब्धता और बाकी सभी मसलों पर मंत्री जी को रिपोर्ट दूंगा. फिर वो आपको बताएंगे क्या सही है और क्या गलत.’
दरअसल जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजहर ने ये बात कही, उसमें तेलंगाना के खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ भी मौजूद थे. श्रीनिवास ने इस मसले पर HCA के पदाधिकारियों से सवाल किए थे.
दरअसल इस मैच के लिए कुल 3000 टिकट्स ही जारी किए गए. और इन टिकट्स के लिए 30,000 लोगों ने लाइन लगा दी. इस पर खूब हंगामा हुआ, और उसके बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 20 लोग घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस भगदड़ के कई वीडियो वायरल हैं. अज़हर ने आगे कहा कि हैदराबाद में बहुत दिन बाद क्रिकेट मैच हो रहा है, इसलिए समस्याएं होना लाज़मी है. उन्होंने आगे कहा कि वो और उनकी टीम मीडिया से और जानकारी साझा करते रहेंगे. अज़हर ने कहा,
‘समस्याएं तो होनी ही हैं. तीन साल बाद यहां मैच हो रहा है और पब्लिक को वो देखना है. पर हर कोई नहीं देख सकता. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए हम और चीज़ें बताएंगे. हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है. पर हमें ये भी सुनिश्चित करना है कि मैच खेला जाए. सुप्रीम कोर्ट ने मेरी ताकतों पर रोक लगाने का कोई आदेश नहीं दिया है.’
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी T20I मैच हैदराबाद में खेला जाना है. पहले मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है.
2009 श्रीलंकन टीम अटैक में कुमार संगकारा ने बताया कि खिलाड़ी क्या दुआ कर रहा था!