The Lallantop
Advertisement

शाहीन अफरीदी पर फैन ने किया भड़काऊ ट्वीट, अकरम बोले- काश तू मेरे सामने होता...

अकरम को इतने गुस्से में कभी नहीं देखा होगा!

Advertisement
Shaheen Afridi, PAK vs ENG, T20 world cup
फाइनल मैच के दौरान चोटिल हुए थे शाहीन (AP/Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
15 नवंबर 2022 (Updated: 15 नवंबर 2022, 11:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने हरा दिया. कई सारे 'इफ एंड बट' के बाद फाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में कोई कमाल नहीं दिखा पाई. टीम को हार तो मिल ही, साथ ही फास्ट बोलर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) के मैच के दौरान चोटिल हो जाने से टीम को लेने के देने भी पड़ गए.

पाकिस्तान की जनता को तो टीम की हार पर टेलीविजन फोड़ने की आदत काफी पहले से है. तो वो इस बार भी टीम की हार को नहीं पचा पाए. और फाइनल मैच के बाद से ही टीम और शाहीन अफरीदी को भी बुरा-भला कहने लगे. फ़ाइनल मुकाबले में हैरी ब्रूक का एक कैच पकड़ने के दौरान शाहीन अफरीदी  चोटिल हो गए. चोट की वजह से वो अपने तीसरे ओवर में महज़ एक गेंद ही डाल पाए. और उनकी ये चोट काफी हद तक मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा.

# Fan ने कहा बुरा-भला

कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक अफरीदी को वर्ल्ड कप में खिलाकर पाकिस्तान ने तो बड़ा रिस्क लिया ही था. हालांकि इसके बावजूद शाहीन ने टूर्नामेंट अपना 100 फीसदी दिया और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन पाकिस्तानी फैन इसके बावजूद उनसे खफा नजर आए. साबित रहमान सत्ती नाम के एक यूजर ने उनकी चोट को लेकर काफी भड़काऊ कमेंट किया. उसने एक ट्विटर पोस्ट के नीचे कमेंट कर लिखा,

‘एक नवाज शरीफ भगोड़ा है और दूसरा शाहीन शाह. भगोड़े शाहीन, आपको पांच गेंदें और फेंकनी चाहिए थी, लेकिन आप मैदान से भाग गए. इससे बड़ा कोई इवेंट नहीं हो सकता. देश के खातिर मरने पर शहीद कहलाते, कम से कम भगोड़ा नहीं कहलाते.’

# Akram हुए आग-बबूला

इस ट्वीट को देखते ही वसीम अकरम का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने एक लाइव टीवी प्रोग्राम के दौरान इस कमेंट को लेकर कहा,

‘वो आदमी जिसने ये बदतमीजी की है उसका नाम है साबित रहमान सत्ती. अगर तुम्हें तमीज़ नहीं है ना छोटे-बड़े की. अपने प्लेयर के साथ ही तुम बदतमीजी कर रहे हो. कोई शर्म, कोई हया नहीं है. ज़रा देखिए इसने क्या लिखा है शाहीन अफरीदी के बारे में. मुझे काफी ज्यादा गुस्सा आ रहा है. मैं बस ये सोच रहा हूं कि काश तुम मेरे सामने होते.’

शाहीन वर्ल्ड कप से पहले कई महीनों तक इंजर्ड थे. शाहीन को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग करते हुए घुटने में चोट लगी थी. उसके बाद शाहीन एशिया कप से भी बाहर रहे थे. अब फाइनल में लगी चोट के बाद वो एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं. उनके दाहिने घुटने पर ब्रेस लगा दिया गया है. और अब वो पाकिस्तान की इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ मिस करेंगे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वो करीब छह महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं.

PCB ने वर्ल्ड कप के लिए शाहीन शाह अफरीदी का करियर बर्बाद कर दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement