The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli tips backfired as Akash Deep lost his rhythm in gabba said Ravichandran Ashwin

विराट ने गाबा में बिगाड़ा था इंडिया का काम, अश्विन की ये बात सुनी?

रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. अश्विन की मानें तो इस सीरीज़ के दौरान विराट कोहली ने गाबा में कुछ ऐसा किया, जिसका नुकसान टीम इंडिया को उठाना पड़ा.

Advertisement
Virat Kohli, Ashwin
विराट और अश्विन सालों तक साथ खेले हैं (PTI file)
pic
सूरज पांडेय
31 जनवरी 2025 (Published: 01:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविचंद्रन अश्विन. इन्हें क्रिकेट से रिटायर हुए साल भर से ज्यादा वक्त बीत चुका है. अश्विन अपनी बोलिंग में प्रयोगों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. क्रिकेट की जानकारी और एनालसिस के लिए भी अश्विन की जमकर तारीफ़ होती है.

और इसी के आधार पर अब उन्होंने एक बड़ा दावा किया है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की एक पारी का ज़िक्र किया. और बताया कि कैसे विराट कोहली के चलते बढ़िया बोलिंग कर रहे आकाश दीप का नुकसान हो गया था. AWS AI कॉन्क्लेव 2025 में बात करते हुए अश्विन बोले,

'हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज़. आकाश दीप गाबा में कमाल का स्पेल डाल रहे थे. शायद वह गाबा में अपने बेस्ट पर थे. जस्सी नहीं. आकाश 3-4 ओवर्स के एक कमाल स्पेल से गुज़र रहे थे. मैं बाहर से गेम देख रहा था. बुरा मत मानिए. मैंने देखा विराट दौड़ते हुए उन तक आए और बोले- सीधा डालो यार. और तुरंत एक फ़ील्डर निकलकर लेग गली पर चला गया. आकाश दीप ने शरीर और लेग स्टंप के बाहर बोलिंग की, फ़्लिक खाया, पुल खाए और उनकी रिदम की ऐसी की तैसी हो गई.'

यह भी पढ़ें: विराट रणजी में लौटे, हजारों की भीड़ में क्या कर पाए कोहली?

अश्विन ने अपनी बात एक्सप्लेन करते हुए आगे कहा,

'ऐसा क्यों हुआ? विराट के दिमाग में उन्होंने सोचा- ये मेरे लिए असुविधाजनक है तो आप यही चीज स्टीव स्मिथ के खिलाफ़ करिए. आप विकेट पा जाएंगे. अब, बोलिंग बहुत अलग चीज है. अगर मुझे सही लेंथ हिट करनी है, तो मुझे स्टार्ट करना होगा. किसी ग्राउंड में शायद कोई ढलान होगी, जो मुझे परफ़ेक्ट लेंथ डालने से रोकेगी इसलिए मुझे एक रिदम में आना होगा. अगर आप एक बोलर को समझते हैं, आपको पता होता है कि वह एक सही स्पेल से गुज़र रहा है. उन्हें डिस्टर्ब ना करिए, अपना स्पेल बिल्ड करने दीजिए.'

टेस्ट में 537, वनडे में 156 और T20I में 72 विकेट लेने वाले अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है. वह क्लब और फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट खेलते रहेंगे. लंबे वक्त के बाद अश्विन वापस चेन्नई सुपर किंग्स लौटे हैं. IPL2025 में वह CSK की जर्सी में दिखेंगे.

वीडियो: बुमराह पर गाबा में नस्लभेदी टिप्पणी, कॉमेंटेटर ने क्या बोल दिया?

Advertisement