The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • virat kohli test retirement bcci thank you post

कोहली का संन्यास, जानें BCCI ने क्या कहा?

विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट ने सबसे छोटे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. अब विराट कोहली, रोहित शर्मा की तरह केवल वनडे में ही नजर आएंगे.

Advertisement
VIRAT kohli, bcci, cricket news
विराट कोहली ने टेस्ट करियर नहीं खेलेंगे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
12 मई 2025 (Updated: 12 मई 2025, 01:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बीते कुछ दिन से कोहली के संन्यास को लेकर अटकलें चल रही थीं और आखिरकार उन्होंने ने खुद ही सोशल मीडिया पर संन्यास का एलान कर दिया.

कोहली के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें धन्यवाद कहा. कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए बोर्ड ने लिखा,

थैंक्यू ,विराट कोहली. टेस्ट क्रिकेट के एक दौर का अंत हो गया लेकिन उनकी लेगेसी हमेशा जारी रहेगी. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. टीम इंडिया के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

विराट कोहली का करियर

36 साल के विराट कोहली ने पिछले साल ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट ने 14 साल तक इस फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया.  उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने 31 अर्धशतक भी लगाए हैं. कोहली ने टेस्ट कप्तान बनतकर भी टीम को सफलता दिलाई. कोहली की कप्तानी में ही भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर मात दी थी.  विराट कोहली से पहले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर में संन्यास लिया था वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले सप्ताह इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था. 

यह भी पढ़ें - 'आसान नहीं, पर सही', विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास

इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया करेगी नई शुरुआत

रोहित शर्मा और विराट कोहली के  संन्यास के बाद अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया नए दौर की शुरुआत करेगी. टीम को नया कप्तान मिलेगा और युवा खिलाड़ियों पर इस टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी. दो दिग्गजों के जाने के बाद टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरा ट्रांजिशन फेज का पहला पड़ाव होगा. 

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?

Advertisement