The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli suggests Rohit Sharma to bowl Ravindra Jadeja, Jaddu dismisses Smith and Labuschagne in ODI World Cup

जड्डू ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जो किया, उसका पूरा क्रेडिट विराट कोहली को जाता है!

26वें ओवर से पहले Rohit Sharma ने टीम के पूर्व कैप्टन Virat Kohli से बातचीत की. फिर Ravindra Jadeja को बॉल थमा दी गई.

Advertisement
Virat Kohli suggestion leads to Ravindra Jadeja 3 wicket assault against Australia in ODI World Cup
विराट ने जो सुझाया, मैच का रुख़ बदल गया! (तस्वीर - एपी/सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
8 अक्तूबर 2023 (Published: 06:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वनडे वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फंसा लिया है. टॉस जीतकर बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया 199 रन पर सिमट गई. इस बैटिंग कोलैप्स में इंडियन बॉलिंग को लीड किया रविन्द्र जडेजा ने. वो प्लेयर, जो अपनी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग, हर एसपेक्ट से टीम के लिए मैचविनर साबित होता आया है. पर शायद ऐसा होता नहीं, अगर फील्ड पर एक मोमेंट नहीं आता.

25वां ओवर ख़त्म हो चुका था. सिराज के इस ओवर में चार रन आए थे. क्रीज़ पर ऑस्ट्रेलिया का मिडल ऑर्डर था- मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ. पार्टनरशिप बन रही थी, जो मैच को भारत से दूर लेकर जा सकती थी. वनडे क्रिकेट के मिडल ओवर्स मैच का सबसे अहम हिस्सा होते हैं. 26वें ओवर से पहले रोहित शर्मा ने टीम के पूर्व कैप्टन विराट कोहली से बातचीत की. फिर रविन्द्र जडेजा को बॉल थमा दी गई. शायद विराट ने कहा, जड्डू को और ओवर्स दिए जाने चाहिए. अब इसका असर देखिए.

इस ओवर में विकेट के दो मौके बने. एक लॉन्ग ऑफ पर, एक खुद जड्डू के लिए. 28वां ओवर डालने जड्डू वापस आए, और पहली बॉल पर उन्होंने सेट स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया. क्या शानदार बॉल थी. कॉमेंटेटर्स ने इस बॉल को अनप्लेयेबल बताया. जड्डू का जलवा यहीं ख़त्म नहीं हुआ. कॉमेंटेटर इयान बिशप ने कहा,

'विराट कोहली जड्डू को लेकर आए और उन्होंने रोहित से कहा कि इनसे कुछ ओवर्स करवाने चाहिए.'

फ़ैन्स विराट के इस सजेशन से काफ़ी खुश हैं. सोशल मीडिया पर विराट के इस सुझाव की बहुत चर्चा है. अंश नाम के एक यूज़र ने लिखा,

‘रोहित शर्मा अच्छी कप्तानी नहीं कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया एक पार्टनरशिप बना रही थी. विराट कोहली ने रोहित को कप्तानी पर कुछ सुझाव दिए. फिर जडेजा ने स्मिथ का विकेट लिया. विराट कोहली का सुझाव टीम के लिए काम कर गया.’

MagNum नाम के यूज़र ने लिखा,

‘जडेजा ने स्मिथ को आउट किया. एक ओवर पहले ही विराट ने रोहित और जडेजा से बातचीत की थी और जड्डू ने विकेट ले लिया...’

ओटिसबर्ग नाम के यूज़र का ट्वीट देखिए,

‘जिस तरह से विराट कोहली ने रोहित को जडेजा को कुछ और ओवर देने की सलाह दी... अब नतीजा आपके सामने है.’

एक और ट्वीट देखिए.

स्मिथ का विकेट मिलने के बाद विराट ने रोहित के साथ सेलिब्रेट भी किया. वो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मैच पर आते हैं. तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने मिचल मार्श को आउट किया. विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला. हालांकि, स्पिनर कुलदीप यादव ने वार्नर को फंसाया. 17वें ओवर में वार्नर, कुलदीप को एक आसान सा कैच दे बैठे. इसके बाद सर जडेजा ने बल्लेबाज़ों के साथ जो किया, हमने आपको ये भी बताया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 199 रन पर सिमट गई. जड्डू ने तीन, और कुलदीप-बुमराह ने 2-2 विकेट लिए थे. जबकि सिराज, हार्दिक और अश्विन को एक-एक विकेट मिला.

वीडियो: रोहित और विराट की वायरल फोटो ने फ़ैन्स का दिन बना दिया!

Advertisement