15 साल बाद विराट ने ये कारनामा किया, सचिन का एक और रिकॉर्ड खतरे में
15 सालों से विजय हजारे ट्रॉफी में Virat Kohli ने नहीं खेले थे. हालांकि, 24 दिसंबर को वह आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आए. इस दौरान चेज मास्टर ने 101 बॉल्स में 131 रन की पारी खेली.
.webp?width=210)
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में वापसी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने साबित कर दिया कि क्यों वह इस फॉर्मेट के 'किंग' कहे जाते हैं. दिल्ली की टीम बेंगलुरु में आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच खेलने उतरी और कोहली भी इस टीम का हिस्सा थे. दिल्ली के चेज में कोहली अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. उनके बल्ले से शतक निकला और टीम को मिली जीत.
आंध्र प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. रिकी भुई ने टीम के लिए 122 रन की पारी खेली और 50 ओवर में आंध्र प्रदेश ने 8 विकेट खोकर 298 रन बनाए. दिल्ली की ओर से सिमरजीत सिंह ने पांच और प्रिंस यादव ने तीन विकेट लिए.
विराट कोहली ने जड़ा 58वां शतक299 के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं थी. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अर्पित राणा बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे. कोहली ने प्रियांश आर्या के साथ 113 रन की साझेदारी की. प्रियांश के आउट होने के बाद कोहली और नितीश राणा की जोड़ी ऐसी जमी कि आंध्र प्रदेश की टीम मैच से पूरी तरह बाहर हो गई. कोहली ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह कोहली का लिस्ट ए में 58वां शतक था. वह सचिन के लिस्ट में सबसे ज्यादा 60 शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच गए हैं.
लिस्ट ए में पूरे हुए 16 हजार रनकोहली ने जैसे ही अपनी इस पारी में पहला रन बनाया, उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. इस रन से विराट के लिस्ट ए में 16 हजार रन पूरे हो गए हैं. वह सचिन तेंदुलकर के बाद केवल दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. सचिन के नाम लिस्ट ए में 21999 रन हैं. वहीं, कोहली ने दिल्ली के लिए 16099 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- 94 बॉल्स में 155 रन! रोहित की धुआंधार बैटिंग देख सिक्किम के बॉलर्स सिलेक्टर्स को क्यों ढूंढ रहे?
कोहली ने 101 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए. पीवीएसएन राजू की गेंद पर कोहली सीके रशीद को कैच दे बैठे. हालांकि, तब तक दिल्ली जीत के मुहाने पर खड़ी थी. कोहली के अलावा इंटरनेशनल स्टार ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह 9 बॉल्स में 5 रन ही बना सके.
15 साल बाद हुई विराट कोहली की वापसी24 दिसंबर से पहले विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अपना पिछला मैंच सर्विसेज के खिलाफ खेला था. 8 फरवरी 2010 को वो मुकाबला खेला गया था. इसके बाद, कोहली 15 साल बाद 24 दिसंबर को ही इस टूर्नामेंट में खेेेेलते नज़र आए. कोहली उस मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने केवल 16 रन बनाए थे. हालांकि, मिथुन मिन्हास की 148 रन की पारी की बदौलत दिल्ली ने यह मैच 113 रन से अपने नाम कर लिया था. मिथुन इस समय BCCI के अध्यक्ष हैं.
वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां

.webp?width=60)

