The Lallantop
Advertisement

विराट-रोहित को आराम, मतलब नए खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया की कैप दूर नहीं

IPL में बढ़िया प्रदर्शन का इनाम मिलने वाला है.

Advertisement
Img The Lallantop
T20 वर्ल्ड कप के बाद मिल सकता है आराम. (फोटो - पीटीआई)
pic
गरिमा भारद्वाज
14 अक्तूबर 2021 (Updated: 14 अक्तूबर 2021, 04:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2021 में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे भारतीय खिलाड़ियों का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. इन खिलाड़ियों को इस साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर टीम के सीनियर मेंबर्स को आराम देगा. ऐसे में IPL में अच्छा खेल रहे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को भी टीम से जोड़ा जा सकता है. खबरों के मुताबिक, मैनेजमेंट को लग रहा है कि सीनियर खिलाड़ियों का वर्कलोड काफी ज्यादा है. मतलब वो बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी वजह से उन्हें आराम देने का विचार किया जा रहा है. अगर इस पर अमल हुआ तो हो सकता है न्यूजीलैंड से सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य सीनियर्स का सिलेक्शन ना किया जाए. सीनियर टीम जून में इंग्लैंड में हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समय से ही बायो-बबल में है. उसने टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. IPL भी बायो-बबल में हो रहा है और अब टीम T20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही है. इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन T20 और दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के तीन दिन बाद ही शुरू हो जाएगी. इसको देखते हुए टीम मैनेजमेंट सीनियर प्लेयर्स को आराम दे सकता है. इनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हो सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार मैनेजमेंट से जुड़े एक सोर्स ने बताया है,
‘ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी, विशेषकर सीनियर खिलाड़ी चार महीने से लगातार तीन बॉयो-बबल में रह चुके हैं. जाहिर है टी20 विश्व कप के बाद आप चाहेंगे कि वे दिसंबर के अंत से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले एक ब्रेक लें और फिर से तैयार हो जाएं.’
हालांकि, विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से रोहित शर्मा का वर्कलोड कैसे मैनेज होगा, ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि वो भी टीम इंडिया के साथ लगातार क्रिकेट खेल रहे है. द्रविड़ फिर बनेंगे कोच इसके साथ ही टीम इंडिया के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ को नियुक्त करने की बातें भी शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वे भारतीय टीम के अस्थायी कोच हो सकते है. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएंगा. राहुल द्रविड़ पर एनसीए की जिम्मेदारियां भी हैं. उनको अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप का रोडमैप भी तैयार करना है. ऐसे में उनका टीम इंडिया का स्थायी कोच बनना मुश्किल लगता है. वे केवल न्यूजीलैंड दौरे के लिए कोच बनना स्वीकार करेंगे, इस पर भी सवालिया निशान है. बताते चलें कि आगामी दौरे के तहत न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेलेगी. दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में और तीसरा 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टेस्ट मुकाबला 25 नवंबर को कानपुर में होगा. वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें 3 दिसंबर को मुंबई में भिड़ेंगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement