विराट-रोहित को आराम, मतलब नए खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया की कैप दूर नहीं
IPL में बढ़िया प्रदर्शन का इनाम मिलने वाला है.
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप के बाद मिल सकता है आराम. (फोटो - पीटीआई)
‘ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी, विशेषकर सीनियर खिलाड़ी चार महीने से लगातार तीन बॉयो-बबल में रह चुके हैं. जाहिर है टी20 विश्व कप के बाद आप चाहेंगे कि वे दिसंबर के अंत से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले एक ब्रेक लें और फिर से तैयार हो जाएं.’हालांकि, विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से रोहित शर्मा का वर्कलोड कैसे मैनेज होगा, ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि वो भी टीम इंडिया के साथ लगातार क्रिकेट खेल रहे है. द्रविड़ फिर बनेंगे कोच इसके साथ ही टीम इंडिया के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ को नियुक्त करने की बातें भी शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वे भारतीय टीम के अस्थायी कोच हो सकते है. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएंगा. राहुल द्रविड़ पर एनसीए की जिम्मेदारियां भी हैं. उनको अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप का रोडमैप भी तैयार करना है. ऐसे में उनका टीम इंडिया का स्थायी कोच बनना मुश्किल लगता है. वे केवल न्यूजीलैंड दौरे के लिए कोच बनना स्वीकार करेंगे, इस पर भी सवालिया निशान है. बताते चलें कि आगामी दौरे के तहत न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेलेगी. दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में और तीसरा 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टेस्ट मुकाबला 25 नवंबर को कानपुर में होगा. वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें 3 दिसंबर को मुंबई में भिड़ेंगी.