The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • virat kohli Rohit Sharma not in India A squad for one day series vs Australia A

ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, रोहित-विराट बाहर!

भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी. इससे पहले लखनऊ में चार दिवसीय दो अनऑफिशियल टेस्ट खेले जाएंगे.

Advertisement
rohit sharma, virat kohli, india a
रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंडिया ए टीम के लिए नहीं चुना गया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
14 सितंबर 2025 (Published: 08:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे मुकाबलों के लिए टीम का एलान कर दिया है. दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. बोर्ड ने पहले वनडे के लिए और दूसरे-तीसरे वनडे के लिए अलग-अलग टीमों का एलान किया.  इस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जगह नहीं मिली है.  अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली सलेक्शन कमेटी  ने पहले वनडे के लिये 13 दूसरे तीसरे वनडे के लिये 15 खिलाड़ियों को चुना है.

रजत पाटीदार और तिलक वर्मा करेंगे कप्तानी

आरसीबी के चैंपियन कप्तान रजत पाटीदार और तिलक वर्मा को कप्तान चुना गया है. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दूसरे और तीसरे वनडे के लिये इंडिया A टीम में शामिल किया गया है. तिलक वर्मा और हर्षित राणा को भी आखिरी दो मैचों के लिये टीम में जगह मिली है. ये चारों खिलाड़ी यूएई में एशिया कप खेल रहे हैं और 28 सितंबर को टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इंडिया A टीम से जुड़ेंगे.

रजत पाटीदार 30 सितंबर को पहले मैच में भारत ए के कप्तान होंगे. वहीं बचे हुए दो मैचों में तिलक वर्मा कप्तानी करेंगे. दोनों ए टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी. इससे पहले लखनऊ में चार दिवसीय दो अनऑफिशियल टेस्ट खेले जायेंगे.

मल्टी डे मैचों के लिए अय्यर होंगे कप्तान

बोर्ड ने इससे पहले मल्टी डे मैचों के लिए टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में श्रेयस अय्यर को कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में IPL के ऑरेंज कैप होल्डर साइ सुदर्शन, इंडिया ए की कप्तानी कर चुके अभिमन्यु ईश्वरन और इंग्लैंड पर दौरे पर टीम में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी का नाम भी शामिल हैं.

पहले वनडे के लिए इंडिया A की टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह.

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए इंडिया A की टीम: तिलक वर्मा (कप्तान ), रजत पाटीदार, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.

वीडियो: T20 में 304 रन ठोककर इंग्लैंड ने भारत का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला, अब बस नेपाल-जिम्बाम्ब्वे आगे

Advertisement