सूर्या की सेंचुरी पर विराट ने दिया कमाल का रिएक्शन!
'तुला मानला भाऊ'
सूर्यकुमार यादव. 12 मई, शुक्रवार को इन्होंने अपनी पहली IPL सेंचुरी जड़ दी. सूर्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ सिर्फ 49 गेंदों में 103 रन बनाए. और उनकी इस पारी की पूरी दुनिया ने तारीफ़ की. सूर्या की तारीफ़ करने वालों में विराट कोहली समेत कई दिग्गज शामिल रहे.
सूर्या की सेंचुरी के दम पर मुंबई ने बीस ओवर्स में पांच विकेट खोकर 218 रन बना डाले. सूर्या के अलावा ईशान किशन ने 31 और विष्णु विनोद ने 30 रन बनाए. सूर्या ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी सेंचुरी पूरी की. और उनकी सेंचुरी होते ही विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
'तुला मानला भाऊ. यानी, तुम्हें मान गए भाई.'
बता दें कि सूर्या ने इसी मंगलवार RCB के खिलाफ़ 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली थी. और इस पारी के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर सूर्या-कोहली की फोटो शेयर कर यही बात लिखी थी. आगे बढ़ें तो रोहित शर्मा और सचिन तेंडुलकर ने स्टैंड्स से सूर्या की तारीफ़ की.
जबकि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैदान में ही सूर्या को गले लगाकर उन्हें बधाई दी. सचिन तो सूर्या के एक शॉट से ज्यादा ही प्रभावित दिखे. इस शॉट पर उनके रिएक्शन की तस्वीर के साथ एक फ़ैन ने ट्वीट किया,
'क्रिकेट के भगवान भी सूर्यकुमार यादव द्वारा शॉट्स खेलते वक्त कलाइयों के इस्तेमाल से प्रभावित हैं.'
एक फ़ैन ने सूर्या और हार्दिक की तस्वीर शेयर कर लिखा,
'सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन सेंचुरी के बाद उन्हें गले लगाते हार्दिक पंड्या.'
एक भाईसाब तो सूर्या की बैटिंग से चमत्कृत हो गए. रजनीकांत की मशहूर फिल्म की एक तस्वीर को मिलाकर मीम बनाते हुए उन्होंने ट्वीट किया,
'सूर्यकुमार यादव एक गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले के साथ थर्डमैन की ओर कैसे खेल लेते हैं. यह विज्ञान के परे है.'
एक जन इस इनिंग्स को देखने स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने ट्वीट किया,
'मैं हमेशा खुद को भाग्यशाली मानूंगा कि मैंने सूर्यकुमार यादव की पहली IPL सेंचुरी स्टैंड्स से देखी. क्या प्लेयर है. बेस्ट T20 बैटर.'
एक फ़ैन ने सबको अपने साथ दोहराने को कहा,
'सूर्यकुमार यादव सर्वकालिक महान T20 बैटर हैं.'
एक और व्यक्ति ने एक बड़ा आंकड़ा शेयर करते हुए लिखा,
'सूर्यकुमार यादव पिछले 12 साल में वानखेडे स्टेडियम में सेंचुरी मारने वाले मुंबई इंडियंस के पहले बल्लेबाज हैं.'
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. मुंबई के लिए सूर्या ने सेंचुरी मारी. और टीम ने बीस ओवर्स में पांच विकेट खोकर 218 रन बना डाले.
जवाब में गुजरात वाले बहुत पहले सिमट जाते. लेकिन डेविड मिलर और फिर राशिद खान ने मिलकर उनकी जंग बीसवें ओवर तक पहुंचा ही दी. चार विकेट लेने वाले राशिद ने बैटिंग में 32 गेंदों पर 79 रन बनाए. हालांकि इसके बावजूद गुजरात को 27 रन से हार मिली.
वीडियो: विराट कोहली से झगड़े के बाद नवीन उल हक ने पहली बार इंटरव्यू में क्या कह दिया?