The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli injury IND vs NZ Champions Trophy final match in dubai

फाइनल में नहीं खेलेंगे विराट कोहली? दुबई से जो खबर आई, वो डराने वाली है!

Champions Trophy 2025: IND vs NZ फाइनल मुकाबले से पहले Virat Kohli के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है. उन्हें ये चोट नेट सेशन के दौरान लगी.

Advertisement
IND vs NZ, Champions Trophy, Virat Kohli
फाइनल मैच से पहले विराट कोहली को लगी चोट (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
8 मार्च 2025 (Published: 05:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया 9 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल की तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन इस मैच से ठीक एक दिन पहले इंडियन फैन्स के लिए एक डराने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) के टखने में चोट लग गई है. उन्हें नेट सेशन के दौरान यह चोट (Kohli Injury) लगी है.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल GEO News के मुताबिक विराट 7 मार्च को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉलर्स का सामना कर रहे थे. तभी एक बॉल उनके टखने पर जाकर लगी.  जिसके बाद विराट को थोड़ा दर्द महसूस हुआ. बॉल लगने के बाद विराट को अपनी ट्रेनिंग बीच में ही रोकनी पड़ी. फिर वहां फिजियो को बुलाया गया और उन्होंने चोट वाली जगह पर स्प्रे किया और बैंडेज लगाया. हालांकि, चोटिल होने के बावजूद भी विराट पूरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान में ही रहे.

इस बीच भारतीय कोचिंग स्टाफ ने यह साफ किया है कि विराट कोहली की चोट ज्यादा सीरियस नहीं है. स्पोर्ट्स तक में छपी खबर के मुताबिक कोचिंग स्टाफ ने बताया कि उनकी इंजरी ज्यादा सीरियस नहीं है और वो फाइनल में खेलने के लिए पूरी तरह फिट रहेंगे. 

शानदार फॉर्म में विराट

कोहली की बात करें तो वो इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. टूर्नामेंट के चार मुकाबलों में उन्होंने 72.33 की औसत से कुल 217 रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन 83.14 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनके नाम एक शतक भी है. जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 84 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में विराट चौथे नंबर पर हैं. जबकि भारत की तरफ से वो इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. फाइनल मुकाबले के दौरान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन सकते हैं. दरअसल,  विराट कोहली के नाम टूर्नामेंट की 16 पारियों में कुल 741 रन हैं. जबकि इस लिस्ट में क्रिस गेल टॉप पर हैं.  गेल ने17 पारियों में 791 रन बनाए हैं. ऐसे में कोहली के पास टूर्नामेंट के सबसे सफल प्लेयर बनने का भी मौका होगा.

वीडियो: Champions Trophy: विराट कोहली के शतक पर उछल पड़े रोहित शर्मा?

Advertisement

Advertisement

()