The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli hit 54th century against New Zealand still India could not win

टेस्ट के बाद ODI में भी शर्मनाक हार! कोच गंभीर ने कीवियों से ये कैसा बदला लिया?

न्यूजीलैंड ने इंदौर में हुए तीसरे ODI में टीम इंडिया को 41 रनों से हरा दिया. इसी के साथ कीवियों ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. इस दौरान Virat Kohli ने 124 रनों की पारी खेली. लेकिन, वो भारत की हार को नहीं टाल सके.

Advertisement
Ind vs NZ, Virat Kohli
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ तीसरे ODI में 124 रनों की पारी खेली. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
18 जनवरी 2026 (Updated: 18 जनवरी 2026, 09:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अक्टूबर 2024 में भारत को घर पर पहली बार न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में हराया. अब उन्होंने ये कारनामा ODI में भी दोहरा दिया है. भारतीय टीम को घर पर हराना किसी भी टीम के लिए बहुत मुश्किल काम होता है. ग्लेन‍ फिलिप्स ने तीसरे ODI से पहले मीडिया से ये कहा था. लेकिन, डेरिल मिचेल के साथ उनकी 219 रनों की पार्टनरश‍िप ने इस मुश्किल काम को भी अंजाम तक पहुंचा दिया.

भारत की ओर से चेज मास्टर विराट कोहली ने भी पूरी लड़ाई दिखाई. लेकिन, उन्हें नीतीश रेड्डी और हर्षि‍त राणा के अलावा किसी का साथ नहीं मिला. नतीजा, टीम इंडिया घर पर पहली बार कीवियों के हाथों ODI सीरीज में 2-1 से मात खा गई. ये कीवियों के लिए विशेष उपलब्धि‍ है. सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने पहलीे बार ये कारनामा किया है. बल्कि इसलिए भी क्योंकि कई अहम ख‍िलाड़‍ियों के नहीं होने के बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया है.

इस जीत में जितनी भूमिका न्यूजीलैंड के नंबर 4 बैटर डेरिल मिचेल का है, उतना किसी का नहीं है. भारतीय बॉलर्स अब तक उनका काट नहीं ढूंढ पाई है. तीन मैचों में मिचेल ने दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई. वडोदरा में हुए पहले ODI को छोड़ दें तो अंतिम दोनों ODI में सेंचुरी लगाकर मिचेल न्यूजीलैंड की जीत के सूत्रधार रहे.

ये भी पढ़ें : क्या इंदौर में शुभमन गिल की जगह केएल राहुल कर रहे थे कप्तानी?

कोहली की मेहनत भी हुई बेकार

वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो, 338 रन के टारगेट को चेज करते हुए विराट कोहली को नीतीश रेड्डी और हर्ष‍ित राणा के अलावा किसी का साथ नहीं मिला. चेज मास्टर 5वें ओवर में ही बैटिंग के लिए आ गए थे. इसके बाद 46वें ओवर तक उन्होंने खूब संघर्ष किया. टीम इंडिया को 28 रन से 292 तक ले गए. लेकिन, वो मैच को फिनिश नहीं कर सके. इस दौरान उन्होंने नीतीश के साथ 88 और हर्ष‍ित के साथ 99 रनों की पार्टनरश‍िप भी की. लेकिन, 41 रन से मिली हार को नहीं टाल सके.

हर्षि‍त राणा के ऑलराउंड प्रदर्शन से एक समय लगा कि मैच टीम इंडिया निकाल लेगी. लेकिन, 44वें ओवर में उनके आउट होने के बाद कोहली पर अतिरिक्त दबाव आ गया. राणा ने 52 रनों की जूझारू पारी खेली. इस दौरान 4 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए. लेकिन, वो अपनी शॉट पर नियंत्रण नहीं रख सके. जकारी फोक्स ने उनका विकेट चटकाकर मैच में न्यूजीलैंड की वापसी करा दी.

विराट कोहली जब तक क्रीज पर थे. फैन्स को उम्मीद थी कि मैच भारत निकाल लेगा. लेकिन, हर बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोश‍िश में वो भी लॉन्ग ऑन पर खड़े डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे. क्रिस्टियन क्लार्क ने उन्हें भी अपनी स्लोअर बॉल पर फंसा लिया. वैसे मैच में ओस का भी काफी प्रभाव दिख रहा था. लेकिन, टीम इंडिया 4 ओवर पहले ही ऑलआउट हो गई.

वीडियो: रोहित- विराट वडोदरा में तोड़ेंगे तेंदुलकर और कैलिस का रिकॉर्ड!

Advertisement

Advertisement

()