The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli has scored more singles doubles than Steve Smith Kane Williamson and Joe Root scored in career

कोहली ने जितने रन दौड़कर बनाए, उतने स्मिथ, विलियमसन और रूट के करियर में नहीं हैं

रांची में हुए पहले वनडे में Virat Kohli ने वनडे करियर की 52वीं सेंचुरी लगाई. उनकी ये पारी तो खास थी ही, लेकिन एक बार फिर ये डिबेट शुरू हो गई कि वनडे में विराट से बड़ा प्लेयर कौन हैं. फैब-4 की बात करने वालों के लिए तो ये आंकड़ा ही काफी है.

Advertisement
Virat Kohli, IndvsSA
विराट कोहली ने रांची में वनडे करियर का 52वां शतक लगाया. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
1 दिसंबर 2025 (Updated: 1 दिसंबर 2025, 03:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2027 वनडे वर्ल्ड कप का इंतजार रो-को फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन, हर दिन उन्हें यही डर सताता है कि दोनों 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में होंगे या नहीं? टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर अपना जज्बा दर्शा दिया था. लेकिन, फैंस हैरान थे कि विराट कोहली (Virat Kohli) को क्या हो गया है? वनडे करियर में पहली बार बैक-टू-बैक डक. सिडनी में उन्होंने रन बनाए, पर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ये कह गए कि सीरीज तो पहले ही हार गए थे. इन रनों का क्या ही मतलब है?

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ रांची में हुए पहले वनडे में किंग कोहली अपने पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने अपने बल्ले से सबको जवाब दे दिया है, जो ये पूछ रहे थे कि क्या कोहली सच में 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं? टीम से एक दिन पहले ही रांची पहुंचे कोहली ने पूरे जज़्बे के साथ खेला. वनडे करियर का 52वां शतक लगाया और इतिहास रच दिया. वैसे तो कोहली वनडे करियर के ऐसे पड़ाव पर हैं, जहां हर इनिंग में वो एक नया इतिहास रच रहे हैं. लेकिन, उनकी इस इनिंग की जो सबसे खास बात रही वो ये कि कोहली काफी आक्रामक बैटिंग कर रहे थे. हालांकि, हम आपको हैरान करने वाला एक आंकड़ा लेकर आए हैं, जो क्रिकेट के फैब-4 की पूरी डिबेट को ही खत्म कर देगा.

कोहली ने वनडे में दौड़कर लिए हैं 8064 रन

अमूमन वनडे में कोहली इतने आक्रामक नहीं दिखते हैं. लेकिन, रांची में बात कुछ और थी. कोहली ने 120 बॉल्स की इनिंग में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने अपनी इस पारी से ये तो बता दिया है कि उनमें अभी वनडे क्रिकेट खेलने की बहुत भूख बाकी है. लेकिन, वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बैटर की सफलता का असली कारण उनकी ये आक्रामकता नहीं है. बल्कि बोरिंग सिंगल-डबल है. बोरिंग इसलिए क्योंकि इसमें चौके और छक्के वाला रोमांच नहीं होता. लेकिन, यही वनडे की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है, जिसे किंग कोहली ने करियर की शुरुआत में ही समझ लिया था.

ये भी पढ़ें : कुलदीप यादव का वो एक ओवर, जिसने जीत की ओर भागते साउथ अफ्रीका के कदम रोक दिए

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि किंग कोहली ने करियर में जितने रन दौड़कर लिए हैं. उतने कई दिग्गज प्लेयर्स करियर में रन नहीं बना सके हैं. जी हां. कोहली ने वनडे में अब तक कुल 14390 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट के सेकेंड हाईएस्ट रन गेटर हैं. कोहली ने 1343 चौके और 159 छक्कों के साथ शेष 6326 रन बाउंड्री से बनाए हैं.  लेकिन, अगर आप गौर करेंगे कि उन्होंने दौड़कर कितने रन लिए हैं तो आप हैरान हो जाएंगे. किंग कोहली ने वनडे में कुल 8064 रन दौड़कर लिए हैं. लेकिन, मॉर्डन फैब 4 के बाकी तीन प्लेयर्स जो रूट, स्टीव स्मि‍थ और केन वि‍लियमसन ने इतने रन वनडे कर‍ियर में नहीं बनाए हैं. स्टीव वॉ, शाहिद अफरीदी और माइकल क्लार्क भी इसी लिस्ट में शामिल हैं.  

सिर्फ सचिन और संगाकारा कोहली से आगे

वनडे में दौड़कर सबसे ज्यादा रन लेने के मामले में किंग कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. उनसे आगे इस लिस्ट में सिर्फ दो प्लेयर्स हैं. सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा. सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 18426 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 2016 चौके और 195 छक्के लगाए हैं. यानी सचिन ने कुल 9234 रन बाउंड्री से बनाए हैं. यानी सचिन ने दौड़कर कुल 9192 रन लिए हैं.

वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं श्रीलंकाई पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा. संगाकारा के नाम वनडे क्रिकेट में कुल  14234 रन हैं. इनमें 1385 चौके और 88 छक्कों की मदद से उन्होंने 6068 रन बनाए हैं. यानी संगाकारा ने दौड़कर कुल 8166 रन बनाए हैं. लेकिन, अगर आप इन तीनों प्लेयर्स की कुल इनिंग्स देखेंगे तो कोहली ने महज 294 इनिंग्स में ये कारनामा किया है. जबकि सचिन ने इसके लिए 452 और संगाकारा ने 380 इनिंग्स ली हैं.

कोहली अब 3 दिसंबर को रायपुर में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दूसरे वनडे में दिखेंगे. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से तीन मैचों की सीरीज खेलनी है. कोहली अब जिस लय में दिख रहे हैं उसे देखकर यही लगता है कि अगर वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेले तो वो‍ दिन दूर नहीं, जब वो इस लिस्ट में महान सचिन तेंदुलकर से भी आगे टॉप पर नज़र आएंगे.

वीडियो: गौतम गंभीर ने ODI सीरीज हारने पर दिया बयान, रोहित और विराट के फैंस क्यों नाराज हो गए?

Advertisement

Advertisement

()