The Lallantop
Advertisement

शतक के लिए ऐसी बेताबी, विराट कोहली पूरी दुनिया को हंसा गए!

फ़ाइनली, कोहली ने मार ही दी 'पहली सेंचुरी'

Advertisement
Virat Kohli Century
विराट की सेंचुरी के लिए कोशिशें देख रोहित हंसने से खुद को नहीं रोक पाए, हालांकि ये फ़ोटो फ़ाइल है. (एपी, स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
19 अक्तूबर 2023 (Updated: 20 अक्तूबर 2023, 10:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली. टीम इंडिया के दिग्गज और बांग्लादेश के खिलाफ़ मिली जीत के प्लेयर ऑफ़ द मैच. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ़ इस मैच में बेहतरीन सेंचुरी मारी. हालांकि, इससे पहले उनकी हरकतें देख पूरी दुनिया खूब हंसी. दरअसल हुआ ये कि कोहली ने सेंचुरी के लिए प्रॉपर सेल्फ़िश गेम खेला.

उन्हें देखकर ही लग रहा था कि वह सेंचुरी के लिए खेल रहे हैं. और इस बात पर ना सिर्फ़ कप्तान रोहित शर्मा बल्कि पूरा ड्रेसिंग रूम भी हंस रहा था. और इस हंसी में मैदान और उसके बाहर बैठे फ़ैन्स भी शामिल थे. लेकिन इन सबका लोड ना लेते हुए, कोहली ने फ़ाइनली चेज़ करते हुए वर्ल्ड कप में पहली सेंचुरी मार ही दी.

हुआ ये कि भारतीय पारी का 36वां ओवर खत्म हुआ तो भारत को जीत के लिए 84 गेंदों पर 48 रन चाहिए थे. कोहली 68 और राहुल 18 रन बनाकर खेल रहे थे. अगले ओवर में केएल राहुल ने लगातार छक्का और फिर चौका जड़ दिया. अब भारत को जीत लिए कुल 34 रन चाहिए थे, जबकि कोहली के नाम 70 रन थे. अगला ओवर शांति से निपटा. स्कोर 229 पर तीन. कोहली 73 पर थे और जीत के लिए अब 28 रन की जरूरत थी.

अगले ओवर में नौ रन आए, जिसमें से आठ कोहली ने बनाए. और फिर शुरू हुई सेंचुरी की खोज. भारत को 19 रन चाहिए थे, और कोहली को भी इतने ही रन की जरूरत थी. 40वें ओवर में कुल 10 रन बने और सारे के सारे कोहली के बल्ले से आए. पहली गेंद पर चौका मारने के बाद कोहली ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. और फिर आखिरी गेंद पर सिंगल लिया. यहां से साफ था कि अब कोहली सेंचुरी के लिए ही खेल रहे हैं. और ये देख रोहित के साथ पूरा ड्रेसिंग रूम हंसने लगा. उनके हंसते हुए वीडियोज दिखने लगे.

41वां ओवर. जीत के लिए आठ रन. कोहली का स्कोर 92. हसन महमूद ने इसमें सिर्फ़ छह रन दिए. इसमें भी एक वाइड थी. कोहली ने दो डबल के बाद आखिरी गेंद पर सिंगल लिया. अब भारत को सिर्फ़ दो रन चाहिए थे. कोहली 97 रन पर थे. पहली दो गेंदों पर नसुम ने कोई रन नहीं दिया. लेकिन तीसरी गेंद पर कोहली को अपनी इच्छा पूरी करने से नहीं रोक पाए. स्टंप्स की लाइन में लो फ़ुलटॉस गेंद. कोहली क्रीज़ पर आगे की ओर लपके और गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रन के लिए तैरा दिया.

इस छक्के के साथ ही कोहली ने वर्ल्ड कप में चेज़ करते हुए पहली सेंचुरी मार दी. कुल मिलाकर यह वर्ल्ड कप में उनकी तीसरी सेंचुरी है. अब वनडे में कोहली के नाम 48 शतक हो चुके हैं. वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले सचिन अब विराट से बस एक शतक आगे हैं. ओवरऑल ये विराट की 78वीं सेंचुरी थी. इस मामले में सचिन और उनके बीच 22 सेंचुरीज़ का फासला है. कोहली ने इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने यह आंकड़ा सबसे तेजी से पूरा किया है.

वीडियो: विराट कोहली बैटिंग करने से पहले ही छा गए, बांग्लादेश भी नहीं होगी तैयार!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement