The Lallantop
Advertisement

विराट से पहले गिल की तारीफ़, लखनऊ के ट्विटर हैंडल पर टूट पड़े कोहली फ़ैन्स!

'ये तो ऑलरेडी किंग हैं.'

Advertisement
Shubman Gill Century vs RCB
शुभमन गिल को बताया किंग, कोहली फ़ैन्स गुस्सा गए (पीटीआई)
pic
सूरज पांडेय
21 मई 2023 (Updated: 21 मई 2023, 02:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल. इंडियन क्रिकेट के प्रिंस. क्योंकि किंग तो विराट कोहली हैं. 21 मई, दिन संडे को क्रिकेट मैदान पर किंग और प्रिंस आमने-सामने थे. और इस जंग में प्रिंस ने किंग को हरा दिया. और फिर किंग की हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के दो ट्वीट्स ने खूब चर्चा बटोरी.

सबसे पहले तो उन्होंने शुभमन गिल के लिए ट्वीट किया. प्यार से प्रिंस बुलाए जाने वाले शुभमन की फोटो के साथ LSG ने कैप्शन लिखा,

'प्रिंस? वह ऑलरेडी एक राजा बन चुके हैं.'

और जाहिर तौर पर LSG का ये ट्वीट कुछ विराट फ़ैन्स को बुरा लगा. एक फ़ैन ने LSG के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाकर लिखा,

‘क्रिकेट की दुनिया में एक ही किंग है.’

एक फ़ैन तो ज्यादा ही भड़क गया. उसने लिखा,

‘वर्ल्ड कप आ रहा है फिर देखते हैं कौन है हीरो और कौन है ज़ीरो. सब सामने आ जाएगा. अभी इंटरनेशनल बोलर कोई ढंग का मिले तो सारी बैटिंग धरी रह जाएगी.’

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘ब्रो किंग एक ही था, एक ही है और एक ही रहेगा. किंग कोहली op’

एक फ़ैन ने शुभमन की IPL परफॉर्मेंस की तारीफ़ की. लेकिन साथ ही कहा कि किंग तो एक ही हैं. इस फ़ैन ने लिखा,

‘IPL परफॉर्मेंस के आधार पर मुझे पता है कि वह आने वाले सालों के सुपरस्टार हैं. लेकिन यहां अभी एक ही किंग है, किंग कोहली’

अब पता नहीं ये फ़ैन्स की लताड़ थी, या दिल से निकली आवाज़. जल्दी ही LSG एडमिन ने कोहली की भी तारीफ़ कर दी. अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा,

‘इस आदमी ने पिछले दो गेम्स में हमें बहुत रोमांच दिया. एक कमाल का व्यक्ति द GOAT’

हालांकि उनका ये ट्वीट भी विराट फ़ैन्स का गुस्सा शांत नहीं कर पाया. यहां उन्होंने नवीन उल हक़ को टीम से निकालने की मांग करते हुए खूब हंगामा किया. इससे पहले भी जब विराट ने हैदराबाद के खिलाफ़ सेंचुरी मारी थी. तब भी LSG के ट्विटर हैंडल से उनकी तारीफ़ की गई थी.

बात इस मैच की करें तो गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और विराट कोहली की सेंचुरी के दम पर RCB ने बीस ओवर्स में 197 रन बना डाले. कोहली ने 61 गेंद पर 101 रन की नाबाद पारी खेली.

जवाब में शुभमन गिल ने अकेले ही गुजरात का काम बना दिया. उन्होंने 52 गेंदों पर 104 रन बनाए. जबकि विजय शंकर ने भी तेज फिफ्टी जड़ी. टीम ने 19.1 ओवर्स में ही मैच अपने नाम कर लिया. इस हार के बाद RCB प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई. जबकि मुंबई इंडियंस ने नंबर चार पर रहते हुए प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर लिया.

वीडियो: IPL 2023: CSK टीम के साथ Dhoni कोटला आए, तो कोटला ऐसा हो गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement