The Lallantop
Advertisement

विराट चाहते थे कि मैं... विरेंदर सहवाग ने कोहली पर अब क्या खुलासा किया?

बात टीम इंडिया की कोचिंग से जुड़ी है.

Advertisement
Virat Kohli asked me to replace Anil Kumble claimed Virender Sehwag
सहवाग ने कोहली पर क्या खुलासा किया? (गेटी/एपी)
21 मार्च 2023 (Updated: 21 मार्च 2023, 18:53 IST)
Updated: 21 मार्च 2023 18:53 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली ने मुझे टीम इंडिया का हेड कोच बनने का न्यौता दिया था. ये दावा है टीम इंडिया के पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग का. सहवाग के मुताबिक अनिल कुंबले से झगड़ा होने के बाद, कोहली उनके पास आए थे.

जान लीजिए, कुंबले को 2016 में एक साल के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. बाद में BCCI ने उन्हें एक्सटेंशन ऑफर किया. लेकिन कुंबले ने इसे नहीं स्वीकारा, क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि कोहली को उनकी कोचिंग स्टाइल से समस्या है.

कुंबले ने इस बारे में कहा था,

'मुझे BCCI द्वारा पहली बार ये बताया गया, कि कैप्टन को मेरे तरीके और हेड कोच के रूप में मेरे बने रहने से समस्या है. मुझे इससे आश्चर्य हुआ, क्योंकि मैंने हमेशा ही कैप्टन और कोच के बीच की रोल बाउंड्रीज़ का सम्मान किया था.'

कोहली ने इस मसले पर कभी खुलकर नहीं बात की. और अब सहवाग ने इस मामले को दोबारा जगा दिया है. सहवाग का दावा है कि कोहली और उस वक्त के BCCI सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने उन्हें ये रोल ऑफर किया था. न्यूज़ 18 इंडिया से बात करते हुए सहवाग ने कहा,

'अगर विराट कोहली और उस वक्त के BCCI सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने मुझे अप्रोच नहीं किया होता, तो मैं अप्लाई ही नहीं करता. हमारी एक मीटिंग हुई थी. यहां चौधरी ने मुझसे कहा कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चीजें ठीक नहीं हैं, और हम चाहते हैं कि आप कोच की पोजिशन ले लें. उन्होंने मुझसे कहा कि कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट 2017 चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद खत्म हो रहा है और इसके बाद आप टीम के साथ वेस्ट इंडीज़ जा सकते हैं.'

सहवाग के दावे से इतर बात करें तो बाद में रवि शास्त्री की जगह अनिल कुंबले ने ली थी. शास्त्री T20 वर्ल्ड कप 2021 तक टीम इंडिया के साथ थे. कैप्टन और कोच के रूप में इन दोनों की जोड़ी टीम के साथ मीडिया में भी बहुत पॉपुलर रही थी. दोनों ने अपने अग्रेशन से टेस्ट फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया. शास्त्री की कमान में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज़ जीती थीं.

हालांकि लिमिटेड ओवर्स में यह दोनों इतने सफल नहीं रहे. शास्त्री-कोहली की जोड़ी मिलकर एक भी ICC ट्रॉफ़ी नहीं जीत पाई थी. तमाम आलोचनाओं के बीच शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट 2021 में खत्म हुआ. जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच के रूप में उनकी जगह ली.

वीडियो: रोहित शर्मा का सूर्यकुमार यादव को इतना बैक करना, वर्ल्ड कप के अरमानों पर पानी फेर देगा!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement