The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli and Ruturaj Gaikwad century in vain why team india lost even after scoring 359 runs

कोहली-ऋतुराज की सेंचुरी बेकार, 359 बनाकर भी क्यों हार गई टीम इंडिया?

रायपुर में हुए दूसरे वनडे में Virat Kohli और Ruturaj Gaikwad की सेंचुरी बेकार हो गई. टीम इंडिया 359 रन बनाने के बावजूद 4 विकेट से मुकाबला हार गई. Aiden Markram की सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 4 बॉल पहले मैच जीत लिया.

Advertisement
Virat Kohli, Ruturaj Gaikwad, Prasidh Krishna
प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के दौरान 8.2 ओवर में 85 रन लुटा दिए. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
3 दिसंबर 2025 (Published: 11:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका ने रायपुर में हुए दूसरे वनडे में रिकॉर्ड 359 रन चेजकर सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया है. रांची में 17 रनों से मिली हार के बाद वापसी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने रायपुर में 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया की ओर से आई विराट कोहली की 53वीं सेंचुरी और ऋतुराज गायकवाड़ की पहली सेंचुरी बेकार हो गई. दोनों की इस दमदार पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 358 रन बनाए थे. लेकिन, साउथ अफ्रीकी टीम ने एडेन मार्करम की सेंचुरी के दम पर ये टारगेट 4 गेंद रहते चेज कर लिया.

मार्करम की सेंचुरी ने बिगाड़ा खेल

साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो एडेन मार्करम रहे. मार्करम ने 110 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बावजूद बीच के ओवर्स में मैथ्यू ब्रीट्जके (68) और डेवॉल्ड ब्रेविस (54) ने दमदार बैटिंग की. इसके कारण साउथ अफ्रीका ने पूरा मैच ही भारत से छीन लिया. कप्तान टेंबा बावुमा ने भी 46 रन बनाए. हालांकि, एक और बड़ा कारण ओस भी रहा. ओस के कारण इंडियन बॉलर्स को गेंद को होल्ड करने में काफी परेशानी हो रही थी. हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं कि इस दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग बहुत साधारण रही.

ये भी पढ़ें : 'विराट कोहली हैं असली किंग', आंकड़े देखकर पाकिस्तानी खुद बाबर आजम से बोलेंगे

प्रसिद्ध रहे सबसे महंगे बॉलर

साथ ही प्रस‍िद्ध कृष्णा भारतीय पारी के सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने महज 8.2 ओवर्स में 85 रन लुटवा दिए. उन्हें दो सफलताएं मिलीं, लेकिन उनकी इकॉनमी ने सारा खेल बिगाड़ दिय. वहीं, हर्षि‍त राणा ने भी 10 ओवर में 70 रन देकर 1 विकेट लिया. कुल म‍िलाकर भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन के कारण ही भारत यह मुकाबला हारा. सीरीज का अब न‍िर्णायक मुकाबला 6 द‍िसंबर को व‍िशाखापत्तनम में होगा.

रायपुर में बना इतिहास

रायपुर में बना यह स्कोर कुल मिलाकर भारत-साउथ अफ्रीका ODI इतिहास का सबसे बड़ा मैच-एग्रीगेट है. इससे पहले 681 रन का मैच एग्रीगेट रांची में 30 नवंबर को बना था. साउथ अफ्रीका अब तक तीन सफल 350+ रन चेज़ कर चुका है, जो ODI इतिहास में भारत के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है. रायपुर का 359 रन का चेज भारत के खिलाफ चेज किए गए सबसे बड़े लक्ष्य की बराबरी है. ऐसा ही एक चेज ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में मोहाली में किया था, जिसमें एश्टन टर्नर ने 84*(43) की धांसू पारी खेली थी.

वीडियो: सोशल लिस्ट: विराट कोहली की 53वीं ODI सेंचुरी, गौतम गंभीर को लोगों ने क्यों खोजा?

Advertisement

Advertisement

()