विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स से बाहर, वजन कम करना रेसलर्स की जान जोख़िम में ऐसे डाल देता है!
किसी ने कहा कि उनके बाल काट दिए जाते. तो कोई बोला कि विनेश को अगर इस बात का एहसास था कि वो अपना वजन मेंटेन नहीं कर पाएंगी, तो उन्हें गेम से पहले बाहर हो जाना चाहिए था.
Advertisement
मानक सीमा से 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण भारतीय रेसलर Vinesh Phogat को Paris Olympics 2024 से बाहर होना पड़ा. एक दिन में लगातार तीन बाउट जीतने के बाद आई ख़बर ने पूरे देश को निराशा से भर दिया. कई तरह की बातें होने लगीं. किसी ने कहा कि उनके बाल काट दिए जाते. तो कोई बोला कि विनेश को अगर इस बात का एहसास था कि वो अपना वजन मेंटेन नहीं कर पाएंगी, तो उन्हें गेम से पहले बाहर हो जाना चाहिए था. कम से कम सिल्वर मेडल तो मिल जाता. लेकिन विनेश ऐसा भी नहीं कर सकती थीं.