The Lallantop
Advertisement

क्रिकेट नहीं शराब ब्रांड के प्रचार के लिए खरीदी गई थी RCB, विजय माल्या का चौंकाने वाला खुलासा!

RCB की ऐतिहासिक IPL जीत पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) ने अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही RCB को खरीदने के पीछे की असली वजह भी बताई.

Advertisement
Vijay Mallya, RCB, Virat Kohli
विजय माल्या ने RCB को खरीदने की असली वजह बताई (फाइल फोटो/PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
6 जून 2025 (Updated: 6 जून 2025, 03:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) लगातार चर्चा में है. टीम ने 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) ने अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही RCB को खरीदने के पीछे की असली वजह भी बताई.

यूट्यूबर राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान माल्या ने बताया कि IPL से उनका जुड़ाव ललित मोदी की तरफ से अप्रोच से शुरू हुआ था. उन्होंने कहा, 

ललित मोदी ने BCCI कमेटी के सामने IPL को लेकर अपना विज़न रखा था, जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ. एक दिन उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि टीमों की नीलामी होने जा रही है, क्या आप कोई टीम खरीदना चाहेंगे? इसके बाद मैंने तीन फ्रैंचाइज के लिए बोली लगाई. मैंने मुंबई की टीम के लिए भी बोली लगाई थी, लेकिन बहुत कम अंतर से रह गया.

माल्या ने आगे कहा,

जब मैंने 2008 में RCB खरीदने के लिए बोली लगाई, तब मैंने IPL को भारतीय क्रिकेट के लिए एक गेमचेंजर के तौर पर देखा. मेरी सोच थी कि एक ऐसी टीम बनाई जाए जो बेंगलुरु की पहचान बने. जोश से भरी, मॉडर्न और ग्लैमरस. उस समय हमने 112 मिलियन डॉलर (करीब 464 करोड़ रुपये) की बोली लगाई थी, जो उस वक्त की दूसरी सबसे बड़ी बोली थी. मुझे इस लीग के पोटेंशियल पर पूरा भरोसा था. मैं चाहता था कि RCB सिर्फ क्रिकेट टीम न होकर एक ब्रांड बने. इसलिए मैंने इसे 'रॉयल चैलेंज' से जोड़ा, जो हमारी सबसे ज़्यादा बिकने वाली शराब ब्रांड्स में से एक थी. इससे टीम को एक मजबूत और प्रीमियम पहचान मिली.

मकसद था ब्रांड प्रमोशन

माल्या ने यह भी माना कि RCB खरीदने के पीछे उनका मकसद क्रिकेट नहीं बल्कि अपनी व्हिस्की ब्रांड ‘रॉयल चैलेंज’ को प्रमोट करना था. उन्होंने कहा,

मैं चाहता था कि RCB सिर्फ एक क्रिकेट टीम न रहे, बल्कि एक लाइफस्टाइल ब्रांड बने. आफ्टर पार्टीज़, चीयरलीडर्स, फैंस से जुड़ाव... ये सब सोच-समझकर किया गया था ताकि RCB को सबसे ग्लैमरस फ्रैंचाइज बनाया जा सके. किंगफिशर और रॉयल चैलेंज हमारे स्पॉन्सर थे, तो हमने हर मैच को एक बड़ा इवेंट बना दिया. लोगों ने कहा कि ये सब दिखावा है, लेकिन हमारे लिए ये एक स्ट्रैटेजी थी. बेंगलुरु के लोगों को ये सब खूब पसंद आया और धीरे-धीरे RCB शहर की धड़कन बन गई.

विराट कोहली को क्यों चुना?

माल्या ने विराट कोहली को चुनने को लेकर कहा,

मैंने खुद उन खिलाड़ियों को चुना जो RCB को एक स्ट्रॉन्ग टीम बना सकते थे. लेकिन सबसे ज़्यादा गर्व मुझे विराट कोहली की काबिलियत पहचानने का है. वो उस वक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. मेरी अंदर से एक फीलिंग आ रही थी कि ये लड़का खास है और मैंने उस पर बोली लगा दी. U-19 वर्ल्ड कप में उसकी बल्लेबाज़ी देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ. इसलिए मैंने उसे चुना. आज, 18 साल बाद भी वो टीम का हिस्सा हैं. ये बहुत बड़ी बात है.  उनमें जबरदस्त एनर्जी और टैलेंट था. आज वो भारत के सबसे बड़े क्रिकेटर्स में से एक हैं.

बताते चलें कि जब माल्या से पूछा गया कि अगर वो आज RCB के मालिक होते तो किन खिलाड़ियों को खरीदते, तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को खरीदता.

वीडियो: मैच जीतने के बाद RCB टीम कहां गई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement